जिले की 3.19 लाख लाड़ली बहनाओ के खाते में आज जमा होगी राशि …

खरगोन, सत्याग्रह लाइव:- मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना के अंतर्गत 21 से 60 वर्ष तक की विवाहित, विधवा, तलाकशुदा एवं परित्यक्तता, महिलाओं, जिनके परिवार की वार्षिक आय 02.50 लाख रुपए हैं उन्हें हर माह 1250 रुपए की राशि प्रदान की जा रही है। 10 फरवरी को इस योजना के अंतर्गत पात्र महिलाओं के बैंक खाते में सिंगल क्लिक के माध्यम से माह फरवरी की मासिक किस्त की 1250 रुपए की राशि हस्तातंरित की जाएगी। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव 10 फरवरी को प्रातः 11ः30 बजे मण्डला से सिंगल क्लिक के माध्यम से लाड़ली बहनों के खातों में राशि हस्तातंरित करेंगे। इस योजना में खरगोन जिले की 03 लाख 19 हजार 429 महिलाएं लाभान्वित हो रही है।
महिला एवं बाल विकास विभाग की जिला कार्यक्रम अधिकारी रत्ना शर्मा ने बताया कि मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना के अंतर्गत जिले के ग्रामीण क्षेत्रों में जनपद पंचायत बड़वाह की 49 हजार 193, भगवानपुरा की 27 हजार 361, भीकनगांव की 32 हजार 484, गोगांवा की 21 हजार 476, झिरन्या की 30 हजार 470, कसरावद की 42 हजार 555, खरगोन की 22 हजार 56, महेश्वर की 34 हजार 727 एवं जनपद पंचायत सेगांव की 14 हजार 400 महिलाएं लाभान्वित हो रही है। इसी प्रकार नगरीय क्षेत्र में नगर पालिका बड़वाह की 3883, खरगोन की 17 हजार 231, सनावद की 5313, नगर परिषद भीकनगांव की 2873, बिस्टान की 3288, करही पाडल्याखुर्द की 1884, कसरावद की 4007, महेश्वर की 4143 तथा नगर परिषद मण्डलेश्वर की 2085 महिलाएं इस योजना में लाभान्वित हो रही है। आज इन महिलाओं के खाते में 1250 रुपए की राशि हस्तातंरित की जाएगी।
