समाधान आपके द्वारा योजना सुलभ व त्वरित न्याय की ओर बढ़ते कदम, 24 फरवरी को समाधान आपके द्वारा योजना में लगेंगे शिविर

सत्याग्रह लाइव, बड़वानी। राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के आदेश अनुसार जिला विधिक सेवा प्राधिकरण बड़वानी के अध्यक्ष प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश श्री आनंद कुमार तिवारी के निर्देशानुसार, जिला न्यायाधीश सचिव श्री मानवेंद्र पवार, जिला विधिक सहायता अधिकारी श्री दिलीप सिंह मुजाल्दे के मार्गदर्शन मे श्रीमति अनिता चोयल पेरालीगल वालेंटियर्स द्वारा ग्राम भीलखेड़ा में डोर टू डोर कैंपेन तथा शिविर आयोजित कर समाधान आपके द्वारा योजना की जानकारी दी गई। समाधान आपके द्वार योजना का उद्देश्य सुदूर ग्रामीण क्षेत्रों में निवास करने वाले ग्रामीण जनों के मध्य विद्यमान विवादों को उनके द्वारा पर जाकर ही निपटाया जाना है।
आम जनता हेतु ग्राम स्तर पर विवादो के निराकरण के लिए समाधानों का 24 फरवरी को लोक अदालत का आयोजन किया जाना है। शिविर में राजस्व, पुलिस, वन, नगरीय निकाय, विद्युत एवं न्यायालय में निराकरण किया जाना है। राजीनामा योग्य मामले प्रिलिटिगेशन, मामलों का सौहार्दपूर्ण वातावरण में आपसी समझौते से निराकरण किया जावेगा। इस अवसर का अवश्य लाभ उठाएं। शिविरों में आधार कार्ड, आयुष्मान कार्ड ,प्रधानमंत्री आवास योजना, गैस कनेक्शन, सीएम हेल्पलाइन, समग्र आईडी और जन उपयोगी सेवाओं के प्रकरण या किसी भी मामलों के निपटारे के लिए कोई भी व्यक्ति अपने मोबाइल, कंप्यूटर के माध्यम से एमपी सालसा की वेबसाइट डच्ैस्ै।ण्हवअण्पद पर जाकर समाधान आपके द्वारा पर क्लिक करके मांगी गई जानकारी भरकर अपनी शिकायत दर्ज कर सकते हैं। इस संबंध में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण बड़वानी जिला न्यायालय में संपर्क कर समाधान आपके द्वारा योजना का लाभ ले सकते हैं।
इस अवसर पर ग्रामीण जन, जन शिक्षक श्री यशवंत चैहान, प्रधान पाठक श्री नंदेश सोलंकी, माध्यमिक शिक्षक अनारसिंह अवास्या,अनिता चोयल संतोष अवास्या, चंदू पटेल, आगनवाडी कार्यकर्ता सुमन ,समस्त स्टाफ,बच्चे, पालक उपस्थित थे।