सेंधवा; रामलला की प्राण प्रतिष्ठा पर पीएम को बधाई संदेश भेजे, नपाध्यक्ष, उपाध्यक्ष व भाजपा नेतागणों ने भेजे संदेश।

सत्याग्रह लाइव, सेंधवा।
अयोध्या में भव्य राम मंदिर निर्माण व प्रभु श्रीराम की मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा कराने पर नपा अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, पार्षद सहित भाजपा नेताओं ने प्रधान मंत्री को पत्र लिखकर उनका अभिनंदन कर बधाई संदेश भेजे। भाजपा प्रवक्ता सुनील अग्रवाल ने बताया की 22 जनवरी को अयोध्या में श्रीराम जन्मभूमि भूमि पर राम मंदिर निर्माण व प्रभु श्रीराम की मूर्ति का प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम होते ही जो कसम राम भक्तों ने खाई थी, वह पूर्ण होने का श्रेय प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी को जाता है। प्रवक्ता अग्रवाल ने बताया कि राम जन्मभूमि के आंदोलन के वक्त जो नारे लगाए जाते थे कि कसम राम की खाते है, मंदिर वहीं बनाएंगे जो सपना देश की जनता ने संजोया था वह पूर्ण होने पर पत्र के माध्यम से पीएम को अभिनंदन, बधाई व आभार व्यक्त किया है। नपा अध्यक्ष बसंती बाई यादव ने अपने पत्र में लिखा है आपके द्वारा उज्जैन महाकाल लोक, काशी विश्वनाथ कोरिडोर एवं पवित्र पावन अयोध्या धाम की यात्रा एवं प्रभु श्रीराम जन्मस्थली पर भव्य मंदिर का निर्माण के उद्घाटन व स्थापित मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा के पावन अवसर पर आपको अपनी ओर से शुभकामनाएं प्रेषित करती हूं। प्रभु श्रीराम का भव्य मंदिर निर्माण आपके मजबूत व निर्णायक नेतृत्व को दर्शाता है जो आपकी दूरदृष्टि का प्रतीक है। आपके द्वारा किया गया 11 दिवस का अनुष्ठान कठिन तपस्या है जो सामान्य मानव के लिए संभव नहीं है। यह एक त्याग की भावना है, जो प्रभु श्रीराम के प्रति आपके समर्पण का भाव है। हम सभी के आराध्य प्रभु श्रीराम के भव्य मंदिर की नींव रखकर साक्षात मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा कीये जाने के लिए बहुत बहुत अभिनंदन एवम् हृदय से धन्यवाद। इसके अतरिक्त पूर्व भाजपा जिला अध्यक्ष एस वीरा स्वामी, मंडल अध्यक्ष राहुल पवार, प्रवक्ता सुनील अग्रवाल ने भी पत्र भेजे।