बड़वानीमुख्य खबरे
संभागायुक्त ने पानसेमल के तहसीलदार को किया निलंबित

बडवानी-इंदौर।
संभागायुक्त श्री मालसिंह ने वाद-विवाद संबंधी वीडियो वायरल होने को गंभीर स्वरूप मानते हुए इंदौर संभाग के बड़वानी जिले के पानसेमल के तहसीलदार श्री हितेन्द्र कुमार भावसार को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। निलंबन अवधि में इनका मुख्यालय कलेक्टर कार्यालय जिला बड़वानी में रहेगा। यह कार्रवाई मध्यप्रदेश सिविल सेवा आचरण नियम के विपरीत होने से मध्यप्रदेश सिविल सेवा (वर्गीकरण, नियंत्रण तथा अपील)नियम के तहत की गई है।