विकास विश्वकर्मा को अमेरिका की प्रतिष्ठित संस्था द्वारा `एमडीआरटी यूएसए 2025′ से सम्मानित किया जाएगा
इंदौर । भारतीय जीवन बिमा निगम के इंदौर मंडल के उत्कृष्ट अभिकर्ता विकास विश्वकर्मा को विश्व की प्रतिष्ठित संस्था एमडीआरटी यूएसए 2025' द्वारा जीवन बिमा के क्षेत्र में उनके उत्कृष्ट उपलब्धि के लिए सम्मानित किया जाएगा। यूएसए की संस्था
एमडीआरटी यूएसए 2025′ सम्मान के लिए चयनित होने पर इंदौर जीवन बिमा मंडल के वरिष्ठ मंडल प्रबंधक, प्रभात कुमार साहू, जिला शाखा इंदौर के प्रमुख वरिष्ठ शाखा प्रबंधक रतन सिंह मोहनिया, मुख्य बिमा सलाहकार हेमंत झा, सेटेलाइट शाखा प्रभारी पिंकी रामावत द्वारा विश्वकर्मा को बधाई देकर उन्हें जीवन बिमा निगम के अन्य पदाधिकारियों की उपस्थिति में सम्मानित किया गया।
जानकारी देते हुए इंदौर जिले के मुख्य बिमा सलाहकार हेमंत झा ने कहा कि MDRT (USA) विश्व की एक प्रतिष्ठित संस्था है जो उत्कृष्ट अभिकर्ता को यह सम्मान देती है और विश्वस्तर पर होने वाले अभिकर्ता संगोष्ठी में बुलाती है सम्मानित करती है। उन्होंने कहा कि भारतीय जीवन बीमा निगम के सबसे बड़े मंडल इंदौर में मुख़्य एवं सेटेलाईट शाखाओं को मिलाकार कुल 52 ब्रांच आती है जिसमें लगभग 20000 से अधिक अभिकर्ता कार्यरत हैं। उन्होंने कहा कि उनके मार्गदर्शन में कार्य करने वाले इंदौर रीजन विश्वकर्मा ऐसे पहले अभिकर्ता हैं जिन्हे अमेरिका की प्रतिष्ठित संस्था द्वारा `एमडीआरटी यूएसए 2025′ के ीय चयनित किया गया है।