शासकीय कन्या महाविद्यालय में वार्षिक स्नेह सम्मेलन

बड़वानी, सत्याग्रह लाइव। शासकीय कन्या महाविद्यालय बड़वानी के वार्षिक स्नेह सम्मेलन सत्र 2023-24 का कार्यक्रम 02 एवं 03 फरवरी को आयोजित किया जा रहा है। महाविद्यालय की प्राचार्य डॉ. वंदना भारती एवं स्नेह सम्मेलन प्रभारी डॉ. स्नेहलता मुझाल्दा ने बताया कि वार्षिक स्नेह सम्मेलन समारोह के उद्घाटन सत्र के मुख्य अतिथि बड़वानी विधायक श्री राजन मण्डलोई, विशेष अतिथि बड़वानी नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती अश्विनी निक्कु चौहान, शहीद भीमा नायक शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय बड़वानी के प्राचार्य डॉ. दिनेश वर्मा की अध्यक्षता में रहेगे ।
समापन कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सांसद राज्यसभा डॉ. सुमेरसिंह सोलंकी, मुख्य अतिथि खरगोन बड़वानी लोकसभा सांसद श्री गजेन्द्रसिंह पटेल, विशेष अतिथि जिला पंचायत अध्यक्ष श्री बलवंतसिंहजी पटेल, विशेष अतिथि भाजपा जिलाध्यक्ष श्री कमल नयन इंगले एवं अध्यक्षता संयुक्त कलेक्टर श्री सोहन कनाश एवं अध्यक्ष जनभागीदारी समिति रहेगे तथा इनके साथ छात्र प्रतिनिधि भी उपस्थित रहेगें।