विविध

माय एफएम पर आरजे रघु रफ़्तार का जनता से सीधा कनेक्शन

हर वार्ड से आ रही है आवाज़, चौबीस पे चर्चा

इंदौर : आज कल शहर के वार्डस में माहौल कुछ अलग है, सुबह 9 बजने से पहले ही एक तय स्थान पर लिस्नर्स जुटने लगते हैं, अपने वार्ड को कैसे आगे ले जाना है इस सोच के वादों, इरादों, सपनों और उनके पूरा होने के बीच आने वाली मुश्किलों से निपटने के कम्प्लीट रोड मैप के साथ उस क्षेत्र के पार्षद भी पहुँच रहे हैं, ये है 94.3 माय एफएम की नए साल 2024 में एक अनोखी और अहम् पहल – चौबीस पे चर्चा, जिसमे माय एफएम के आरजे रघु रफ़्तार शहर के विभिन्न वार्डस में जाकर लोगों से मिल रहे है, उनके हाल जान रहे हैं!

माय एफएम की ये पहल इसलिए भी ख़ास हो जाती है कि 2023 अभी बीता ही है, नया साल 2024 आया ही है, अगर इसी समय गत वर्ष की उपलब्धियों को अपनी प्रेरणा बना लें, असफलताओं से सबक सीख लें, तो 2024 के अंत तक इंदौर शहर का हर वार्ड सुविधाओं के मामले में समृद्धता की कहानी कहता सुनाई देगा!

शहर के हित में माय एफएम की इस पहल को खूब सराहा जा रहा है, कई जगह तो हालात यहाँ तक होते हैं कि लिस्नर्स भावुक होकर माय एफएम को उनकी आवाज़ बनने के लिए शुक्रिया अदा करते नज़र आते हैं! माय एफएम के आरजे रघु रफ़्तार पिछले 2 सप्ताह में 12 से ज्यादा वार्डस में पहुँच चुके हैं! हर जगह स्थानीय पार्षदों का पूरा सहयोग मिल रहा है, जनता भी बहुत ही सकारात्मक तरीके से इस पहल को अपना समर्थन दे रही है! कुल मिलाकर माय एफएम की यह पहल शहर हित में एक मील का पत्थर साबित होगी !

अगर आप भी अपने क्षेत्र की किसी मांग या समस्या को उठाना चाहते हैं तो माय एफएम आपके साथ है, चौबीस पे चर्चा के साथ! सुनिए माय एफएम और अपने आप को रजिस्टर कीजिये, लिखिए चौबीस पे चर्चा और उसे भेज दीजिए हमारे व्हाट्सप्प नंबर 7770943943 पर!

सुनते रहिये माय एफएम… चलो अच्छा सुनते हैं!

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!