शहर कांग्रेस ने महात्मा गांधी की पुण्यतिथि मनाई
इंदौर~ राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी की 76वीं पुण्यतिथि पर शहर कांग्रेस अध्यक्ष श्री सुरजीत सिंह चड्ढा ने उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की।
माल्यार्पण के पश्चात सर्वधर्म प्रार्थना सभा का आयोजन भी हुआ। जिसमें गायत्री परिवार के सोनू पंडित,हरीश मास्टरजी ,राजेंद्र पंडित ने “वैष्णव जन”मसीह समाज के अलीवार अल्फ्रेड,सिख समाज के ज्ञानी महेन्द्र सिंह ने भजन की प्रस्तुति दी।
श्रद्धांजलि सभा को संबोधित करते हुए शहर कांग्रेस अध्यक्ष श्री सुरजीत सिंह चड्ढा ने कहा कि हमें महात्मा गांधी जी के बताए हुए मार्ग पर चलने की प्रेरणा लेना चाहिए उन्होंने अहिंसा का जो मार्ग चुना है।वह हमारे लिए प्रेरणादायक है। लेकिन आज नफरत की राजनीति का बोलबाला है। आज सत्ताधारी दल अपने फायदे के लिए “फूट डालो और राज करो” की नीति अपना रही जो दुर्भाग्य पूर्ण है ।
श्रद्धांजलि सभा में महेंद्र सिंह रघुवंशी, देवेन्द्र सिंह यादव,अरविंद बागड़ी,अमन बजाज,किरण जिरेती,द्वारका प्रसाद चोबे, अमित चौरसिया,राजकुमार जाधव,लच्छू मिमरोट,दिनेश चौहान,राधे बोरासी,गिरीश जोशी, सत्यनारायण सलवाडिया,श्याम अग्रवाल,मनीषा शिरदोंकर,यशपाल गहलोत,बद्री शर्मा,काले खा,नेहा लिंबोदीया,इकबाल चप्पू एवं जौहर मानपुर वाला उपस्थित थे।।।