कला के रंग के समापन पर बेस्ट आउट ऑफ वेस्ट वर्कशॉप

इंदौर।।क्रिएट स्टोरीज एनजीओ के बैनरतले आयोजित हुई दो दिनी कला प्रदर्शनी कला के रंग का समापन रविवार को प्रेस्टीज कॉलेज में हुआ । आयोजक दीपक शर्मा ने बताया की इसमें 50 से ज्यादा कलाकारों की कृतियां प्रदर्शित की हुई थी। समापन पर आर्टिस्ट मिलिंद धावले ने बेस्ट आउट ऑफ वेस्ट वर्कशॉप की एवं कार्डबोर्ड पर अयोध्या तैयार किया उन्होंने बताया मैं जीरो वेस्ट पे वर्क करता हूं और मेरे आर्ट वर्क में कलर भी नही होते क्योंकि मैं कलर इस्तमाल करूंगा तो वापस वेस्ट मटेरियल पैदा होगा। हमारा शहर सात बार स्वच्छता में नंबर वन बना है तो यह सभी कलाकारों ऐसा कुछ करना चाहिए और जीरो वेस्ट से आर्ट बना कर आने वाली पीढ़ी को सीख देनी चाहिए ।
समापन पर डॉ अमित सोलंकी , प्रतिभा जैन , मनोज जैन , सीमा सोनी , दीपक शर्मा , आदि समापन पर मौजूद थे एवं सभी को पार्टिसिपेशन सर्टिफिकेट्स दिए गए।