सिका सी. से. स्कूल में गणतंत्र दिवस का आयोजन
इंदौर । गणतंत्र दिवस का आयोजन’ सिका सी. से. स्कूल नं.2 का परिसर गणतंत्र दिवस के अवसर पर राष्ट्रीय तिरंगा फहराने के साथ देशभक्ति की लहर से मंत्रमुग्ध हो गया। गणतंत्र दिवस की 75 वी वर्षगाँठ पर मुख्य अतिथि सिका एजुकेशनल ट्रस्ट के ट्रस्टी श्री जी.रमेश का प्राचार्य महोदया ने पुष्प गुच्छ से स्वागत किया तथा उपप्राचार्य महोदया श्रीमती प्राची गर्ग द्वारा स्मृति चिन्ह भेंट किया गया।हमारे विद्यालय की एनसीसी कैडेट्स ने जोशीली परेड द्वारा सबका मन मोह लिया। राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 और कला समेकित शिक्षा पर आधारित मनोहर झांकियों का प्रदर्शन इस अवसर का विशेष आकर्षण रहा। जिसके अंतर्गत बिहार और मध्य-प्रदेश के अंतर्संबंधों की झलकियाँ, संजा पर्व भगोरिया तथा मिथिला के झिझिया नृत्य की प्रस्तुति की गई। वर्षभर सिका को जो उपलब्धियाँ प्राप्त हुई उनको भी झांकियों के माध्यम से प्रदर्शित किया गया।ग़ुब्बारे और बास्केट बॉल की गेंद के साथ मनोहारी करतब जोश और जुनून के साथ जब प्रस्तुत हुआ तो वातावरण करतल ध्वनि से गुंजायमान हो गया।मुख्य अतिथि ने छात्रों से अपील की कि वे बदलते वैश्विक परिदृश्य के संदर्भ में गणतंत्र के महत्व को समझें। उन्होंने कहा कि वर्तमान पीढ़ी के सामने सामाजिक न्याय, स्वतंत्रता, समानता और बंधुत्व के विचारों को आत्मसात करना एक चुनौती है, खासकर वैश्वीकरण, व्यावसायीकरण और निजीकरण के मौजूदा दौर में। राष्ट्र की संप्रभुता लगातार बढ़ती भू-राजनीतिक स्थिति के साथ अपना दायरा और स्थान बदल रही है। इस कार्यक्रम में श्री पी.बाबूजी, अध्यक्ष सिका एजुकेशनल ट्रस्ट, प्रबंध ट्रस्टी डॉ.आर.श्रीधर, कोषाध्यकक्ष ट्रस्टीश्री एस.गणेशसचिव और संयोजक श्री टी.एस.आर.राघवन, ट्रस्टी श्री एस.एम.अय्यर,श्री शिवप्रसाद नायर पूर्व अध्यक्ष श्री वी. एस. मणि, श्री एस. बी. अय्यर,श्री के. पी. राजन, के.एस. वी.अय्यर तथा श्रीमती उषा अय्यर उपस्थित थे। शिक्षकों, अभिभावकों और विद्यार्थियों ने भी अतुलनीय उत्साह के साथ कार्यक्रम में भाग लिया।