बड़वानीमुख्य खबरे
बंदियो को रोजगारोन्मुखी स्कील का प्रशिक्षण दिया

बड़वानी। केन्द्रीय जेल बड़वानी में बंदियो के कौशल विकास हेतु आरसेटी के माध्यम से विभिन्न प्रकार के ट्रेनिग कार्यक्रम आयोजित किए जाने हेतु प्रशिक्षण कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। इन प्रशिक्षण कार्यक्रमो मे बंदियो के जेल के अंदर ही रोजगारोन्मुखी स्कील सिखाई जाकर उन्हे जेल से रिहाई के पश्चात समाज से जुडने का सुअवसर प्रदान किया जा सकें।
जेल अधीक्षक सुश्री शेफाली तिवारी के द्वारा बताया गया कि ग्रामीण रोजगार प्रशिक्षण संस्थान (आरसेटी) बड़वानी के सहयोग से जेल मे परिरुद्ध महिला एवं पुरुष बंदियों को कारागार से रोजगार के अवसर उपलब्ध कराते हुए, कौशल विकास के विभिन्न कोर्स आयोजित किए जाएगें। इनमें फास्ट फूड निर्माण, बांस एवं जूट कला, सिलाई प्रशिक्षण, डेयरी एवं वर्मी कम्पोजट प्रशिक्षण, फेब्रिकेशन, बढाई, ब्यूटी सैलून ट्रेनिग जैसे विभिन्न हुनर पर आधारित कोर्स उपलब्ध रहेगें। यह प्रशिक्षण वर्ष भर आयोजित किया जाएगा। बंदियो द्वारा इन कोर्स करने के उपरांत जेल से रिहा होने के पश्चात बैंक के माध्यम से वित्तीय सहायता प्राप्त करके स्वरोजगार प्रारंभ किया जा सकता है।
कार्यक्रम में बैंक ऑफ इंडिया बड़वानी की मुख्य शाखा के प्रबंधक श्री राजीव कुमार, जिला अग्रणी बैंक के प्रबंधक श्री संदीप अग्रवाल, आरसेटी के निदेशक सौजन्य जोशी एवं प्रशिक्षक दुर्गा खोटे विशेष रूप से उपस्थित थे। बैंक ऑफ इंडिया के प्रबंधक श्री राजीव कुमार द्वारा बंदियो को अधिक से अधिक इन ट्रेनिग कार्यक्रम मे भाग लेने हेतु प्रेरित किया गया। जिला अग्रणी बैंक के प्रबंधक श्री अग्रवाल द्वारा बैंक के माध्यम से दी जाने वाली वित्तीय सहायता के बारे में विस्तृत जानकारी दी। साथ ही श्री सौजन्य जोशी एवं दुर्गा खोट ने आरसेटी के विभिन्न कार्यक्रम की जानकारी दी।
उल्लेखनीय है कि केन्द्रीय जेल बड़वानी मे पूर्व से ही बंदियो के कौशल विका 5 प्रशिक्षण हेतु पावरलूम, फेब्रिकेशन, सिलाई, बढ़ाई, प्रिटिंग प्रेस जैसे उद्योग संचालित हो रहे है, जिल्ले बंदियो को प्रशिक्षित किया जा रहा है। भारत सरकार की स्वरोजगार योजना के माध्यम से बंदियो संस्थागत तरीके से प्रशिक्षित कर प्रमाण पत्र उपलब्ध कराया जाएगा, जिससे जेल से रिहा होने के पश्चात उन्हे रोजगार प्राप्त करने मे संघर्ष ना करना पड़े। कार्यक्रम का संचालन श्री विनय काबरा द्वारा किया गया। कार्यक्रम मे जेल उप अधीक्षक कुसमलता डावर, उद्योग प्रशिक्षक धर्मेन्द्र मोर्य उपस्थित थे। आभर प्रकट श्री राधेश्याम वर्मा सहायक जेल अधीक्षक द्वारा किया गया।