राम लला की प्राण प्रतिष्ठा पर सेंधवा में महाभंडारा हुआ, हजारों की संख्या में श्रद्धालुओं ने ग्रहण की प्रसादी।

सेंधवा।
अयोध्या में भगवान श्री राम लला की प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव को लेकर मंगलवार को सेंधवा स्थित दिनेशगंज दारु गोदाम में विशाल भंडारे का आयोजन किया गया। सुबह दिनेशगंज स्थित श्री मनोकामेश्वर मंदिर में पूजा पाठ कर महा आरती की गई। इसके बाद भंडारा प्रसादी शुरू की गई। बड़ी संख्या में श्रद्धालु दिनेशगंज पहुंचकर प्रसादी लाभ लिया। भंडारा प्रसादी वितरण में समिति के सदस्यों ने योगदान दिया।
नगर पालिका अध्यक्ष बसंती बाई यादव के द्वारा महिलाओं की तरफ प्रसादी वितरण व्यवस्था देखी। महिला और पुरुष श्रद्धालुओ के लिए बैठक की अलग-अलग व्यवस्था की गई थी। भाजपा जिलाध्यक्ष इंगले ने भी दिनेशगंज पहुंचकर प्रसादी ग्रहण की।

धनोरा में आज भजन संध्या
श्री राम मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव को लेकर धनोरा में तीन दिवसीय उत्सव मनाया जा रहा है। इसके तहत रविवार को कलश यात्रा, सोमवार सुबह महा आरती और शाम को श्रीराम रथ यात्रा निकाली गई। रथ यात्रा गांव के प्रमुख मार्गाे का भ्रमण करते हुए रात करीब 9.30 बजे हनुमान मंदिर पहुंची। युवाओं ने रात में जय श्रीराम के जयघोष के साथ आतिशबाजी कर दीपावली मनाई। महोत्सव के तीसरे दिन आज भजन संध्या का आयोजन किया गया है। हनुमान मंदिर में आयोजित भजन संध्या में प्रसिद्ध भजन गायक कुशल शर्मा और शुभम राणा भजनों की प्रस्तुति देंगे।