सेंधवा
मंदिर की सफाई की

सेंधवा।
विश्व हिन्दू परिषद् बजरंग दल सेंधवा द्वारा पीएम मोदी के आव्हान पर रविवार सुबह 9 बजे ’मोतीझीरा मंदिर’ की सफाई का कार्य किया गया। जिसमे पंकज चौहान, पंकज झंवर, डॉक्टर ललित तंवर, आनंद शर्मा, अतुल सोनी, अमोल गिरनार, विजय डावर, अक्षय श्रीवास, गणेश नरगावे और कार्यकर्ताओ ने मिलकर मंदिर की सफाई का कार्य किया ।