अटल खेल परिसर पर तीन दिवसीय मेगा योग शिविर का शुभारंभ हुआ

अटल खेल परिसर पर तीन दिवसीय मेगा योग शिविर का शुभारंभ हुआ
इंदौर, । बालाजी सेवार्थ विनोद अग्रवाल फाउंडेशन एवं चमेली देवी योग केन्द्र के तत्वावधान में स्कीम नं. 78, विजय नगर स्थित अटल खेल परिसर पर तीन दिवसीय निःशुल्क मेगा योग शिविर का शुभारंभ नगर निगम के सभापति पार्षद मुन्नालाल यादव के मुख्य आतिथ्य में हुआ।
शिविर संयोजक किशोर गोयल एवं राजेश बंसल ने बताया कि वरिष्ठ समाजसेवी विनोद अग्रवाल एवं प्रेमचंद गोयल की प्रेरणा से शहर में अनेक स्थानों पर निःशुल्क योग कक्षाएं प्रारंभ हो चुकी हैं। इसी श्रृंखला में आज से 14 जनवरी तक योग टेम्पल के योगाचार्य मनोज गर्ग एवं पुणे की योग प्रशिक्षक मेघासिंह और जुम्बा प्रशिक्षक तेजश्री के निर्देशन में अग्रवाल समाज महासंघ विजय नगर के सहयोग से तीन दिवसीय निःशुल्क शिविर का आयोजन प्रारंभ किया गया है। प्रारंभ में पूर्व पार्षद भरत देशमुख, के.के. गोयल, आशा जैन, नीतीश बंसल, राकेश अग्रवाल, रमेश बंसल, नीरज अग्रवाल, शैलेष अग्रवाल, रोहित अग्रवाल आदि ने अतिथियों का स्वागत किया। इस शिविर में आए सभी साधकों को फलों का रस एवं पौष्टिक ज्यूस का निःशुल्क वितरण भी किया गया। शनिवार को पहले दिन लगभग 350 साधकों ने योग एवं जुम्बा की विभिन्न विधियों का प्रशिक्षण प्राप्त किया। यह शिविर 14 जनवरी तक जारी रहेगा।