सेंधवा। छात्रा से मोबाइल पर आपत्तिजनक बात करने पर शिक्षक पर केस दर्ज

सेंधवा। सत्याग्रह लाइव।
सेंधवा शहर स्थित सीएम राइज स्कूल की कक्षा 12वीं की छात्रा की शिकायत पर पुलिस ने स्कूल के बायोलॉजी शिक्षक पर केस दर्ज किया है। पुलिस के मुताबिक शिक्षक भिवलाल चौहान पर धारा 452, 354 की धाराओं के तहत केस दर्ज किया गया है। छात्रा का आरोप है कि बायोलॉजी पढ़ाने वाले शिक्षक भीवलाल चौहान ने उसे बार-बार मोबाइल पर कॉल किया। इसमें वो घर कोई है या नहीं, अकेले में मिलना है, पार्टी करने व घूमने जाने की बात कर रहे थे। जो उसे गलत लगी। छात्रा ने इसकी जानकारी परिजनों को दी। इस पर आक्रोशित परिजन स्कूल पहुंचे। इसके बाद मैंने परिजनों के साथ प्राचार्य और शहर थाने पर शिकायत की। प्रभारी प्राचार्य केएल साहू ने छात्रा और शिक्षक के बयान लिए। उन्होंने कहा- शिक्षक को कारण बताओ नोटिस जारी करने की बात कही। बता दे गुरूवार को छात्रा ने परिजनों के साथ सीएम राइज स्कूल पहुंचकर शिक्षक भीवलाल चौहान द्वारा मोबाइल पर आपत्तिजनक बातें करने का आरोप लगाया था। छात्रा ने संस्था प्रभारी प्राचार्य से इसकी शिकायत की है। हालांकि शिक्षक ने आरोपों को गलत बताया था। छात्रा व परिजनों द्वारा पुलिस से शिकायत करने पर पुलिस द्वारा शिक्षक के विरूद्ध केस दर्ज किया गया है।