सेंधवा में अग्रवाल समाज निकालेगा शोभायात्रा, सत्य नारायण मंदिर में हुई बैठक
सेंधवा।
22 जनवरी को अयोध्या में होने वाले रामलला के प्राण प्रतिष्ठा को पुरा लेकर सेंधवा का अग्रवाल समाज भी इस अवसर पर कई कार्यक्रम करेगा। गुरुवार को इस संबंध में नगर के सत्य नारायण मंदिर में बैठक हुई।
समाज के सुनील अग्रवाल और हेमंत गर्ग ने बताया कि राम लला की प्राण प्रतिष्ठा के अवसर पर 22 जनवरी को समाज के हर घर में दीपावली जैसा त्योहार मनाया जाएगा। हर घर में रोशनी, रंगोली और दीप जलाकर आतिशबाजी भी जाएगी। 17 जनवरी को समाज के सत्य नारायण मंदिर से प्रभु राम की शोभा यात्रा भी निकाली जाएगी। शोभा यात्रा सत्य नारायण मंदिर से शुरू होकर मुख्य मार्गों से होकर वापस सत्य नारायण मंदिर पहुंचेगी जहां आरती के साथ यात्रा का समापन होगा। वहीं 22 जनवरी को मंदिर को फुल और गुब्बारों से सजाकर सुबह से ही भजन कीर्तन के साथ सुंदर कांड का पाठ किया जाएगा। बैठक के दौरान समाज अध्यक्ष गिरधारी गोयल ने नई कार्यकारिणी का गठन करने के निर्देश दिए, इसके बाद 6 सदस्य की निर्वाचन समिति का गठन किया गया। निर्वाचन समिति में पीरचंद मित्तल, अजय मित्तल, सुनील अग्रवाल, गोपाल तायल, हेमंत गर्ग, श्याम सुंदर ऐरन, रम्मू काका को नियुक्त किया गया। समिति 23 जनवरी के बाद कार्यशील होगी। बैठक में कोषाध्यक्ष संजय गोयल ने आय व्यय पत्रक भी प्रस्तुत किया। इस दौरान कैलाश ऐरन, गोपाल तायल, गिरधारी गोयल, राजेंद्र नरेड़ी, सुनील अग्रवाल, हेमंत गर्ग, संजय गोयल, परेश खंडेलवाल, श्याम सुंदर तायल, निलेश अग्रवाल, सुरेश गर्ग, महेश गर्ग, गोपाल गर्ग, विष्णु सिवंहल, राहुल अग्रवाल, हरी गोयल, विक्की खंडेलवाल, सौरभ तायल, दिनेश मित्तल, अनिल गोयल, दिलीप मंगल, दिलीप अग्रवाल, रमेश अग्रवाल उपस्थित थे।