कलेक्टर ने किया जिला चिकित्सालय का निरीक्षण
बड़वानी।
कलेक्टर डॉ. राहुल फटिंग ने गुरूवार को जिला चिकित्सालय बड़वानी का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने ब्लड बैंक, ओपीडी, पंजीयन, आयुष्मान कार्ड बनाये जाने वाले सेंटर, दवाई वितरण कक्ष का निरीक्षण किया। इस दौरान कलेक्टर ने आईसीयू में पहुंचकर मरीजो को दी जाने वाली सुविधाओं की जानकारी प्राप्त करते हुए निर्देशित किया कि मरीजों को शासन द्वारा दी जा रही समस्त सुविधाओ का लाभ नियमानुसार दिया जाए। मरीजों को किसी भी प्रकार की असुविधा ना हो यह सुनिश्चित किया जाए। निरीक्षण के दौरान कलेक्टर ने दवाई वितरण कक्ष का निरीक्षण कर दवाई वितरण की प्रक्रिया एवं लेबोरेटरी में जाकर सैंपल कलेक्शन एवं रिपोर्ट की प्रक्रिया के संबंध में जानकारी प्राप्त की।
निरीक्षण के दौरान मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. सुरेखा जमरे, सिविल सर्जन डॉ. अनिता सिंगारे भी उपस्थित थे ।