कलेक्टर की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई रोगी कल्याण समिति की बैठक
बड़वानी।
कलेक्टर डॉ. राहुल फटिंग की अध्यक्षता में गुरूवार को सिविल कार्यालय बड़वानी में जिला चिकित्सालय की रोगी कल्याण समिति की बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. सुरेखा जमरे, सिविल सर्जन डॉ. अनिता सिंगारे, महिला बाल विकास विभाग के जिला कार्यक्रम अधिकारी श्री आरएस गुण्डिया, कार्यपालन यंत्री पीडब्ल्यूडी, डॉ. केसी मण्डलोई, डॉ. जोसेफ सुल्या उपस्थित थे।
बैठक में दिये गये निर्देश
. जिला चिकित्सालय बड़वानी में सुव्यवस्थित पार्किंग हेतु पार्किंग व्यवस्था ठेके पर दी जाये, जिसमें नियमानुसार शुल्क निर्धारित किया जाये।
. रोगी कल्याण समिति काम्पलेक्स में संचालित दुकानों का किराया बढ़ाने के लिए किराया नियमावली का अध्ययन कर 30 प्रतिशत तक बढ़ाया जायें।
. आयुष्मान भारत योजना अर्न्तगत चिकित्सालय में भर्ती होन वाले हड्डी रोंग संबधी मरीजों हेतु इम्पालंाट खरीदना का प्रस्ताव किया जाये।
. रोगी कल्याण समिति के पुर्व कर्मचारी जो आउटसोर्स के माध्यम से सेवा दे रहे लेब टेक्निशियन, इलेक्ट्रिशियन आदि को आउटसोर्स के माध्यम से निरन्तर कार्य पर रखा जाये।
. रोगी कलयाण समिति काम्पलेक्स पुराना कलेक्टोरेट के सामने की दुकानदरों से अन्य व्यक्तियों को दुकान बेच दी गई है उन्हें बेदखली नियम क तहत दुकान चााली करवाये जिलन दुकानदारो का वर्तमान की स्थिती मेे बकाया किरायादारों के दुकानों के मीटर बन्द कर किराया वसुली किया जाये।
. किराये की बकाया राशि के दुकानदारों को राशि वसूली हेतु नोटिस दिया जाये, उसके उपरांत भी राशि जमा नही करने वालों के विरूद्ध कार्यवाही की जाये।
. जिला चिकित्सालय में शासकीय सुविधाएं बेहतर है, अतः इन्क्वास एवं कायाकल्प के लिए बेहतर से बेहतर प्रयास किये जाये।
. पोस्ट मार्टम रूम के सामने टीन शेड का निर्माण किया जाये ।
. एआरटी सेंटर हेतु 4 कक्ष उपलब्ध करवाये जाये ।