बड़वानीमुख्य खबरे

उत्तम स्वास्थ्य ही अमूल्य धन है

बड़वानी।
ग्राम पंचायत धमनई मे सात दिवसीय विशेष शिविर का आयोजन राष्ट्रीय सेवा योजना प्रकोष्ठ देवी अहिल्या विश्वविद्यालय इंदौर के दिशा निर्देशानुसार किया गया। शिविर के दौरान द्वितीय दिवस पर स्वयं सेवकों के द्वारा जन स्वास्थ्य हेतु एक नुक्कड़ नाटक ग्रामीण जनों के मध्य प्रस्तुत किया गया जिसका उद्देश्य स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता फैलाना था। उक्त नुक्कड़ नाटक में ग्रामीण जनों ने भी बढ़कर बढ़-चढ़कर भाग लिया।
ग्राम पंचायत धमनई में गांव में स्वच्छता अभियान चलाया जिसका उद्देश्य ग्रामीण लोगों को स्वच्छता के प्रति जागरूक करना था। गांव के मुख्य मार्ग एवं चौराहों पर सफाई की गई । ग्राम पंचायत भवन के मुख्य मार्ग पर रैली निकालकर नशा मुक्ति नुक्कड़ नाटक आयोजित की गईं हैं उक्त नाटक के मुख्य कलाकार शिविर संचालक हरीशचौहान, गणेश कुशवाह,गंगाराम जाधव, मांगीलाल पवार दिनेश कन्नौजे,रीना डावर, अनुज, सोनू डावर अजय पाटीदार, यश करोल, आस्था भवेल, बिंदु डोडवे शिवानी, हिमांशु, अंजली आदि ने भाग लिया । उक्त शिविर का आयोजन का आयोजन रासेयों जिला संगठन डॉ आर एस मुजाल्दा प्राचार्य डॉक्टर दिनेश वर्मा के निर्देशन में कार्यक्रम अधिकारी रासेयों डॉ.रणजीत सिंह मेवाडे, डॉ. राजमल सिंह राव, डॉ स्वेता कटियार, के मार्गदर्शन में मार्गदर्शन में स्वयंसेवकों के द्वारा आयोजित किया गया।
बौद्धिक सत्र में मुख्य अतिथि श्री दिलीप पाटील ने कहा कि विद्यर्थियों में सीखने के या लक्ष्य के लिए एकाग्रता होने की जरूरत है। उन्होंने कहा कि मीठा बोलने की कला सीखो हमारी वाणी का बहुत महत्व है,उन्होंने हिंदी भाषाई दक्षता हासिल करने पर जोर दिया ।रासेयो शिविर विपत्तिमें जीवन जीने की कला सिखाता है ।श्री दिनेश यादव ने राष्ट् की सेवा हम सब का दायित्व की बात कही। स्वस्थ के बिना हम विकास नही कर सकते हमे घरों के आसपास कचरा गंदगी जमा नही होने देना चाहिए । स्वयं का विकास करने के साथ राष्ट्र का विकास करें। श्री रवि शर्मा ने अपने पुराने रासेयो शिविर अनुभव सुनाए।श्री पवन गोयल से राइस स्कूल सजवानी ने स्वामी विवेकानंद जी के द्वारा बताए मार्ग पर चलने को प्रेरित किया, उन्होंने विकास का उदाहरण देते हुए कहा कि यदि हमने लक्ष्य बना लिया है तो विकास निश्चित है। इसलिए रासेयो के स्वयं सेवकों को महान लक्ष्य रखना होगा आप बड़े अधकारी ओर सफल व्यक्ति जरूर बनेंगे।
जन साहस संस्था के जिला समन्वयक रविन्द्र खांडे ने कहा रासेयो का मोटो है नाट मी बट यू, दुसरो के लिए जियो, और हमेशा समाज सेवा के लिए तत्पर रहना चाहिए । कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रही अंजली तरोले ने की मीडिया प्रभारी मनोज भिलावे ने कवर किया तत्पश्चात मंचासीन अतिथियों के द्वारा शिविर दर्पण का विमोचन किया।
आभार केम्प संचालक हरीश चौहान ने किया। इस दौरान राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के लगभग 150 स्वयंसेवक उपस्थित थे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!