वन परिक्षेत्र पाटी में तेंदुआ का किया गया रेस्क्यू
बड़वानी।
कैलाश पिता दयाराम निवासी गुढ़ी पखाल्या फल्या के कुए में एक तेंदूआ गिरा हुआ है। सूचना के प्राप्त होते वाइल्ड लाइफ रेस्क्यू टीम मौके पर पहुंची । जहां पर उन्हे तेंदूआ कुआ में गिरा हुआ पाया। उसके बाद एक पिंजरा कुए मे डालकर करीब 12.30 बजे पिंजरा डालकर निकाया गया। पशु चिकित्सक डॉ. महेंद्र बघेल एवं उनकी टीम से नर तेंदुआ का मेडिकल फिटनेस टेस्ट करवाया गया। स्वस्थ्य पाये जाने पश्चात तेंदुआ को 5 किलो मांस भोजन कराकर वन मंडल बड़वानी के अन्यत्र वनक्षेत्र में सफलतापूर्वक छोडा किया गया। वन मण्डलाधिकारी श्री एसएल भार्गव से प्राप्त जानकारी अनुसार श्री अतुल पारधी के नेतृत्व में रेस्क्यू किया गया। बचाव टीम में वन परिक्षेत्र अधिकारी सचिन लौवंशी, परिक्षेत्र सहायक आनंद गणावा, गजेंद्रसिंह बामनिया, अंकित शर्मा, दीपक सोलंकी, नासिर खान, प्रणव श्रीवास, पंकज मोरे, तुलसीराम जाधव, जयप्रकाश सोनी एवं अन्य सम्मिलित थे।