विवेकानंद उ.मा.वि. परिसर स्थित प्रतिमा एवंउद्यान के सौंदर्यीकरण का भूमिपूजन
संस्था ‘सेवा सुरभि’ की पहल पर इंविप्रा द्वारा करीब 30 लाख रु. की धनराशि स्वीकृत
इंदौर, । संस्था ‘सेवा सुरभि’ की पहल पर इंदौर विकास प्राधिकरण द्वारा न्यू पलासिया, जंजीर वाला चौराहा स्थित शासकीय विवेकानंद उच्चतर माध्यमिक विद्यालय परिसर स्थित विवेकानंद प्रतिमा स्थल एवं आसपास के सूरम्य उद्यान के सौंदर्यीकरण एवं विकास के लिए लगभग 30 लाख रु. की राशि स्वीकृत की गई है। इसके लिए विवेकानंद जयंती, 12 जनवरी को इंदौर विकास प्राधिकरण के अध्यक्ष जयपालसिंह चावड़ा की अध्यक्षता एवं सांसद शंकर लालवानी, महापौर पुष्यमित्र भार्गव, विधायक महेन्द्र हार्डिया एवं क्षेत्र के पार्षद नंदकिशोर पहाड़िया के विशेष आतिथ्य में भूमि पूजन समारोह दोपहर 12.15 बजे आयोजित किया गया है। संस्था के ओमप्रकाश नरेडा, अतुल शेठ एवं दीपक अधिकारी ने बताया कि विवेकानंद स्कूल परिसर में प्राधिकरण द्वारा उद्यान के सौंदर्यीकरण एवं विकास के कार्य किए जाएंगे।