जैन श्वेताम्बर सोशल ग्रुप पीएम परिवार ने अहिल्या माता गोशाला में मनाया नया वर्ष
जैन श्वेताम्बर सोशल ग्रुप पीएम परिवार ने
अहिल्या माता गोशाला में मनाया नया वर्ष
इंदौर, । जैन श्वेताम्बर सोशल ग्रुप पीएम परिवार द्वारा नववर्ष के उपलक्ष्य में अहिल्या माता गौशाला पहुंचकर गोसेवा के निमित्त विभिन्न सेवा कार्य किए गए। इस दौरान मानसिक रूप से निःशक्त बालकों को भी अपने साथ रखकर ग्रुप के सदस्यों ने नए वर्ष का पहला दिन उनके साथ बैठकर बिताया।
ग्रुप की अध्यक्ष तारिका –विकास हुंडिया, सचिव वर्षा-नवीन जैन एवं रुचि-स्वप्निल संचेती ने बताया कि इस अवसर पर ग्रुप मेंबर्स के अलावा फेडरेशन एवं समाज के गणमान्य व्यक्ति भी शामिल हुए। मानव सेवा संयोजक अचला-सुरेन्द्र सुराना एवं मीनल-अमित लूनिया ने बताया कि अहिल्या माता गोशाला पर सबसे पहले गो पूजन के बाद सभी गोवंश को 56 भोग परोसा गया और साथ आए मानसिक रूप से निःशक्त 30 बालकों के साथ केक कटिंग कर उनके साथ भी भोजन किया गया। ग्रुप की ओर से 10 पलंग, गादी, तकिए, कम्बल एवं 30 चादरें भी बालकों के आश्रम को भेंट की गई। प्रचार सचिव अनिता-प्रीतेश ओस्तवाल ने ग्रुप द्वारा किए गए सेवा कार्यों को अनुकरणीय बताते हुए सभी समाज बंधुओं से सहयोग की अपील की है। ग्रुप के इन सेवा प्रकल्पों में सभी सदस्यों ने हर संभव सहयोग देकर शहर हित में निरंतर सेवा कार्य करने का संकल्प व्यक्त किया।