समाजसेवा कार्य करना हर किसी के बस की बात नहीं – सत्यनारायण सत्तन

समाजसेवा कार्य करना हर किसी के बस की बात नहीं – सत्यनारायण सत्तन
अन्नकूट महोत्सव में 3000 से ज्यादा भक्तों ने प्रसादी ग्रहण की, 51 समाज सेवी हुए सम्मानित
इन्दौर। शाही कार्नर नवयुवक मंडल, छोटा गणपति मंदिर, मल्हारगंज द्वारा हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी अन्नकूट महोत्सव का आयोजन 8 जनवरी को किया गया, जिसमें 3 हजार से अधिक भक्तों ने प्रसादी ग्रहण की। इस अवसर पर 51 समाजसेवियों का सम्मान भी किया गया।
जानकारी देते हुए संस्था अध्यक्ष हुकम यादव एवं आयोजक कार्तिक यादव ने बताया कि सन् 1965 में समाजसेवी संस्थापक स्व. रूपा पहलवान यादव द्वारा स्थापित की गई थी। संस्था के तत्वावधान में हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी अन्नकूट महोत्सव का आयोजन किया जाता है, जिसमें समाजसेवियों को शाल-श्रीफल से सम्मानित किया गया। इस अवसर पर विशेष रूप से हुकमचंद मिल मजदूर कमेटी के पदाधिकारियों की 32 वर्षों की हक की लड़ाई में शासन से जीत अर्जित कर मजदूरों को उनका हक दिलवाया। जिसमें विशेष रूप से हरनाम सिंह धारीवाल, किशनलाल बोकरे एवं कन्हैयालाल मरमट, चम्पालाल वर्मा सहित अन्य मिल कमेटियों का सम्मानित किया। साथ ही सन् 2023 में राजकुमार मिल की झांकी की प्रथम विजेता के कलाकार प्रवीण हरगांवकर को विशेष रूप से सम्मानित किया गया। लावारिस लाशों का अंतिम संस्कार करने वाली शहर की एक मात्र महिला श्रीमती भाग्यश्री खरखडिय़ा एवं कुशलराज माहेश्वरी को भी सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर यादव समाज के अध्यक्ष पी.सी. यादव, रामचन्द्र यादव, मनोहर यादव, नारायणसिंह यादव (खलिफा), देवेन्द्र यादव, गणेश वर्मा, मुन्नालाल यादव, संजय जयंत, आकाश यादव आदि को सम्मानित कर उनके प्रति कृतज्ञता ज्ञापित की गई।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि राष्ट्र कवि एवं पूर्व विधायक श्री सत्यनारायण सत्तन थे। आपने इस अवसर पर कहा कि समाजसेवा कार्य करना हर किसी के बस की बात नहीं। ये जो समाजसेवी समाजसेवा कर रहे हैं, ये समाज को आगे बढ़ाने का कार्य कर रहे हैं। मेरा इन्हें साधुवाद है।
अध्यक्ष निगम सभापति मुन्नाला यादव ने करते हुए कहा कि सेवा और समर्पण की भावना से किए गए कार्यों को कभी भुलाया नहीं जा सकता।
विशेष अतिथि के रूप में पूर्व विधायक सुदर्शन गुप्ता एवं आकाश विजयवर्गीय ने भी संबोधित किया।
प्रारंभ में अतिथियों का स्वागत कार्तिक हुकम यादव, शुभम यादव, राजा यादव, संजय यादव, कमल यादव, नवनीत यादव, दिव्यांश यादव आदि ने किया।
कार्यक्रम का संचालन समाजसेवी मदन परमालिया ने किया। आभार हुकम यादव ने माना।