बड़वानीमुख्य खबरेसेंधवा

संताजी जगनाडे महाराज की 336वीं पुण्यतिथि पर निकली शोभायात्रा-चौधरी तेली समाज ने किया आयोजन, मांगलिक भवन में हुआ पूजन।

सेंधवा। शहर में मंगलवार को चौधरी तेली समाज में आराध्य देव श्री संत शिरोमणि संताजी जगनाड़े महाराजा की 336वीं पुण्य तिथि बड़े ही धूमधाम से मनाई। आराध्य देव की बैंड बाजे के साथ शोभायात्रा निकाली। आराध्य देव की पुण्यतिथि पर आज चौधरी तेली समाज के समाजजन महाराष्ट्र समाज मंदिर में एकत्रित हुए। यहां सुसज्जित रथ में आराध्य देव श्री संता जी महाराज का चित्र रखकर बैंड बाजे के साथ शोभायात्रा निकाली गई। शोभायात्रा महाराष्ट्र मंदिर से शुरू होकर शहर के प्रमुख मार्गों से होकर सरस्वती कॉलोनी स्थित चौधरी समाज के नवीन मांगलिक भवन पहुंची। शोभायात्रा का जगह-जगह कर पुष्प वर्षा कर स्वागत किया। शोभायात्रा में बैंड पर बज रहे भजनों पर समाज महिला-पुरुष नृत्य करते चल रहे थे। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में समाजजन उपस्थित रहे। समाज के मांगलिक भवन में श्री संता जगनाडे़ महाराज की महाआरती कर समाजजनों को प्रसादी का वितरण किया। उसके पश्चात भोजन महाप्रसादी का आयोजन हुआ। कार्यक्रम मे समाज अध्यक्ष दिनेश मोतीलाल चौधरी, उपाध्यक्ष दगडू कदम, मुकेश चौधरी, कोषाध्यक्ष भटु चौधरी, महेंद्र चौधरी, अरुण दत्तु चौधरी, पूर्व अध्यक्ष नपा अरुण चौधरी, पूर्व नपा उपाध्यक्ष छोटु चौधरी, मधु चौधरी सहित अन्य कार्यक्रम में उपस्थित हुये।

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!