इस्कॉन मंदिर भी पहली बार मनाएगा दो दिवसीय रामचंद्र महोत्सव
इस्कॉन मंदिर भी पहली बार मनाएगा दो दिवसीय रामचंद्र महोत्सव
21 जन. को दिव्य शक्तिपीठ से राम दरबार की रथयात्रा – 22 को विशेष पंचामृत अभिषेक
इंदौर । अयोध्या में राम जन्मभूमि पर रामलला मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा के उपलक्ष्य में निपानिया स्थित इस्कॉन मंदिर पर भी पहली बार दो दिवसीय रामचंद्र महोत्सव का आयोजन 21 एवं 22 जनवरी को किया जाएगा। इस दौरान 21 जनवरी को एमआर 10 स्थित दिव्य शक्तिपीठ से निपानिया इस्कॉन मंदिर तक विशाल शोभायात्रा निकाली जाएगी और 22 जनवरी को सुबह इस्कॉन मंदिर पर राम दरबार का पंचामृत से विशेष अभिषेक एवं शाम को स्टेज प्रोग्राम रखा गया है। मंदिर के अधिष्ठाता स्वामी महामनदास के सानिध्य में उक्त आयोजन होंगे।
मंदिर से जुड़े हरि अग्रवाल, श्री निकेतन प्रभु एवं गिरधर गोपाल प्रभु ने उक्त जानकारी देते हुए बताया कि रविवार, 21 जनवरी को दोपहर 3 बजे दिव्य शक्ति पीठ से विशाल रथयात्रा निकाली जाएगी, जिसमें भगवान राम, सीताजी, लक्ष्मणजी एवं हनुमानजी सहित राम दरबार को हजारों श्रद्धालु दिव्य शक्ति पीठ से रथ में विराजित कर रेडिसन चौराहा, बाम्बे हास्पिटल, महालक्ष्मी नगर, डीबी अपोलो सिटी होते हुए निपानिया स्थित इस्कॉन मंदिर तक हाथों से खींचकर ले जाएंगे। मंदिर पर विशेष नाटक एवं कथा के पश्चात एकादशी का प्रसाद वितरण होगा। अगले दिन 22 जनवरी को सुबह अयोध्या में मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा के वक्त इस्कॉन मंदिर पर राम दरबार का पंचामृत का विशेष अभिषेक सुबह 10 बजे से प्रारंभ होगा। संध्या को 6 बजे से स्टेज प्रोग्राम होगा। महोत्सव की तैयारियों के लिए स्वामी महामनदास के मार्गदर्शन में विभिन्न समितियों का गठन कर मदुल कृष्ण प्रभु, रणवीर प्रभु, राजेन्द्र प्रभु, लखन प्रभु, महाकालेश्वर प्रभु, योगेश प्रभु, अच्युतगोपाल प्रभु को विभिन्न दायित्व सौंपे गए हैं। शुक्रवार को राज्य के नगरीय प्रशासन मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने महोत्सव की प्रचार सामग्री का लोकार्पण भी किया। इस अवसर पर मंदिर से जुड़े हरि अग्रवाल, गिरधर गोपाल प्रभु, रणवीर प्रभु, एसो. ऑफ इंडस्ट्रीज के अध्यक्ष योगेश मेहता, सचिन बंसल एवं पूर्व पार्षद विजय यादव भी उपस्थित थे।