लव यू जिंदगी’ कार्यक्रम के तहत ‘गीत गाता चल’ शीर्षक पर गीतों की शानदार दावत
इंदौर,। महिला प्रकोष्ठ, अग्रवाल समाज केन्द्रीय समिति ने शुक्रवार को नए वर्ष की अगवानी में अपने ‘लव यू जिंदगी’ कार्यक्रम के तहत ‘गीत गाता चल’ शीर्षक से होटल प्रेसीडेंट पर गीतों की शानदार दावत सजाई । इस दौरान लगभग 125 सखियों ने शामिल होकर विभिन्न थीमों पर अपने गीतों की प्रस्तुतियों से समूचे माहौल को इंद्रधनुषी रंगों में सरोबार बनाए रखा।
प्रकोष्ठ की अध्यक्ष प्रतिभा मित्तल ने बताया कि इस दावत में कुल 10 टीमें बनाई गई थी। प्रत्येक में 10 सखियां शामिल थी, जिन्होंने अपनी टीम के नाम के हिसाब से गीतों की प्रस्तुतियां दी। इन टीमों के नाम नेचर, वेडिंग स्क्वाड, बिन तेरे, खुशियों की चाबी, ऑल अबाउट लव, रॉक एंड रोल बेब्स, एक्शन हीरोइंस, रीमिक्स मेडली एवं दो टीमें फ्री लांस थीं। लगभग सवा सौ सखियों का यह समूह करीब चार घंटों तक नए वर्ष की अगवानी में गीत-संगीत और धमाल के साथ मधुर व्यंजनों का भी आनंद लेते हुए इस नए वर्ष के लव यू जिंदगी आयोजन में शामिल हुआ। इस दौरान गीतों की स्पर्धा में ऑल अबाउट लव ग्रुप ने प्रथम, फ्रैंडस ऑफ नेचर एवं बिन तेरे समूह ने संयुक्त रूप से द्वितीय तथा वैडिंग स्क्वाड और खुशियों की चाबी ने संयुक्त रूप से तृतीय विजेता का स्थान प्राप्त किया। सांत्वना पुरस्कार रिमिक्स मेलोडी और एक्शन हीरोईन समूह को मिला। लकी ड्रा में रेणु अग्रवाल, मोना बंसल, पूनम अग्रवाल, कशिश बम्बानी एवं कविता डालमिया को पुरस्कृत किया गया। अतिथि के रूप में आलोक वाजपेयी एवं मीना जैन झांझरी उपस्थित रहे।