स्वर्गीय शुक्ला की स्मृति में पत्रकारों का सम्मान समारोह एवं फोटोग्राफ़ी प्रतियोगिता 9 जनवरी
स्वर्गीय शुक्ला की स्मृति में पत्रकारों का सम्मान समारोह एवं फोटोग्राफ़ी प्रतियोगिता 9 जनवरी
इंदौर। वरिष्ठ पत्रकार स्वर्गीय विद्याधर शुक्ला एवं प्रसिद्ध ज्योतिष स्वर्गीय ज्वालाप्रसाद शुक्ला की स्मृति में पत्रकारिता एवं ज्योतिष सम्मान समारोह का आयोजन 9 जनवरी 2024 को शाम 6.00 बजे अभिनव कला समाज सभागार में किया जा रहा है। समारोह में युवा पत्रकारों को एक लाख रुपयों से अधिक की सम्मान निधि भेंट की जाएगी। अपना इंदौर शीर्षक से फोटोग्राफी प्रतियोगिता का आयोजन भी किया गया है।
समारोह के संयोजक नवनीत शुक्ला एवं शैलेन्द्र शुक्ला ने बताया कि स्वर्गीय शुक्ला की स्मृति में प्रतिवर्ष आयोजित इस समारोह में 15 से अधिक नवोदित पत्रकारों को सम्मान निधि के साथ सम्मानित किया जाएगा। यह सम्मान वरिष्ठ पत्रकारों की स्मृति में दिया जाएगा। समारोह में शहर के 10 वरिष्ठ पत्रकारों का सम्मान भी किया जाएगा। स्वर्गीय लक्ष्मणसिंह गौड़ की स्मृति में अपना इंदौर विषय पर केंद्रित फोटोग्राफी प्रतियोगिता का आयोजन भी किया जा रहा है। प्रतिभागी 12 बाय 18 साइज के अधिकतम दो फोटो दे सकते हैं। प्रथम पुरस्कार 4000 रुपए, दो द्वितीय पुरस्कार 2000, तीन तृतीय पुरस्कार 1500 रुपए, 5 प्रोत्साहन पुरस्कार भी रहेंगे। प्रविष्ठि की अंतिम तारीख 7 जनवरी 2024 को शाम 5 बजे तक रहेगी। समारोह में स्टेट प्रेस क्लब, मध्यप्रदेश सहभागी है।