लायंस क्लब द्वारा दिव्यांग बच्चों को वितरित की मूलभूत सामग्री
![](https://www.satyagrahlive.com/wp-content/uploads/2024/01/IMG20240101134542-780x470.jpg)
खरगोन से दिनेश गीते, सत्याग्रह लाइव
भीकनगांव :- नववर्ष पर लायंस क्लब भीकनगांव इकाई द्वारा दिव्यांग बच्चों के साथ सामाजिक गतिविधियों का आयोजन किया गया। इस दौरान न्यू लाईट दिव्यांग संस्थान के बच्चों को संगीत शिक्षा के लिए वाद्य यंत्र हार्मोनियम,तबला, ढोलक, आदि तथा खेल सामग्री, कंबल, पंखे, आदि मूलभूत आवश्यक्ताओं की सामग्री भेंट की। दिव्यांग बच्चों को अपनी अपनी पसंद के गणवेश भी वितरित किए गये। इस अवसर पर श्याम महेश्वरी ने अपने उद्बोधन में कहा कि मैं लायन मेंबर नहीं हूं लेकिन फिर भी क्लब के कई कार्यक्रमों में उपस्थित होता हूं।क्लब द्वारा की जाने वाली गतिविधियों से मैं बहुत प्रभावित हूं तथा आज के इस कार्यक्रम में मंच का सबसे विशिष्ट बात यह हैं कि इन दिव्यांग बच्चों को उनकी पसंद के कपड़े भेंट किये गये है वास्तव में इन लोगो की सेवा ही सच्ची नारायण सेवा है। समाजसेवी संजय बिर्ला ने दिव्यांग बच्चों के बीच अपना जन्म दिन मनाया साथ ही क्लब को आश्वस्त किया कि जब कभी समाज सेवा की गतिविधि हो मैं हमेशा सहयोग के लिए तत्पर रहूंगा।संचालन अधिवक्ता लायन पवन चौबे ने किया। अध्यक्षता लायन चंद्रकिशोर अग्रवाल ने की। इस दौरान लायन निर्मल जैन, लायन ओम माहेश्वरी , लायन नारायण बाहेती, लायन रणवीर सिंह चावला, लायन अरविंद जैन, लायन प्रवीण जैन, लायन इकबाल अहमद, लायन सलीम खान, सहित कई क्लब सदस्य उपस्थित रहे। आभार लायन इकबाल अहमद ने माना।
![](https://satyagrahlive.com/wp-content/uploads/2024/01/IMG20240101134542-1024x458.jpg)
![](https://satyagrahlive.com/wp-content/uploads/2024/01/IMG20240101132951-1024x458.jpg)