इंदौर इंटरनेशनल ग्रैंडमास्टर चेस टूर्नामेंट 9 से 16 जनवरी सेंट्रल इंडिया के सबसे बड़े चेस टूर्नामेंट में भाग लेंगे 20 देशो के खिलाड़ी

इंदौर । सेंट्रल इंडिया के सबसे बड़े चेस टूर्नामेंट द्वितीय इंदौर इंटरनेशनल ग्रैंड़मास्टर टूर्नामेंट का आयोजन इंदौर में होने जा रहा है । इस टूर्नामेंट में 20 देश के 800 से ज्यादा खिलाड़ी भाग लेंगे 8 दिनों तक चलने वाली इस प्रतियोगिता में 35 लाख के पुरस्कार रखे गए हैं।
शतरंज स्पर्धा का आयोजन आईपीएस एकेडमी , मालवांचल चेस एसोसिएशन तथा ऑल इंदौर चेस एसोसिएशन द्वारा किया जा रहा है। आयोजन समिति के संरक्षक श्री अचल चौधरी , आयोजन सचिव व इंटरनेशनल मास्टर श्री अक्षत खंपारिया ने , स्पर्धा निदेशक श्री सुनील सोमानी व अनिल फतेहचंदानी ने बताया कि मध्य प्रदेश चेस एड हॉक कमेटी के तत्वावधान में शतरंज खिलाड़ियों के इस महाकुंभ का आयोजन 9 जनवरी से 16 जनवरी तक किया जा रहा है। यह स्पर्धा आईपीएस अकादमी परिसर राजेंद्र नगर में होगी । मास्टर्स कैटेगरी में कुल 21 लाख के पुरस्कार रखे गए है वही चैलेंजर्स कैटेगरी में 14 लाख के पुरस्कार बांटे जाएंगे। इस टूर्नामेंट में भाग लेने के लिए भारत के साथ ही अमेरिका , कनाडा , इटली , जर्मनी , साउथ कोरिया , फ्रांस , बांग्लादेश , नेपाल , श्रीलंका सहित 20 देशों से खिलाड़ी आ रहे हैं। टूर्नामेंट में कॉमेंट्री करने के लिए ग्रैंडमास्टर प्रवीण थिप्से खास तौर से इंदौर आ रहे हैं।
श्री अक्षत खंपारिया ने बताया कि प्रतियोगिता में डिजिटल बोर्ड का प्रयोग किया जाएगा । डिजिटल बोर्ड से दुनिया भर में बैठे शतरंज प्रेमी यहां होने वाली शतरंज की चाल को लाइव देख सकेंगे । साथ ही इस प्रतियोगिता का लाइव प्रसारण कई ऑनलाइन प्लेटफॉर्म पर होगा जिसे दुनिया भर के खिलाड़ी देख सकेंगे। इस स्पर्धा के संरक्षक इंदौर कलेक्टर श्री इलैयाराजा टी , पुलिस कमिश्नर श्री मकरंद देउस्कर , श्री मुक्तेश सिंह , आई ए एस ऋषभ गुप्ता व सिद्धार्थ जैन का भी सहयोग मिल रहा है।