बड़वानीमुख्य खबरेसेंधवा
लोकसभा चुनाव को लेकर महिला मोर्चा की बैठक संपन्न

सेंधवा।
आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर जिला महिला मोर्चा आगामी जिला अध्यक्ष लक्ष्मी शर्मा ने पदाधिकारियों के साथ बैठक की। बैठक में लोकसभा चुनाव के दौरान जिलेभर में महिला मोर्चा की सदस्याओं की भूमिका और कार्यों को लेकर चर्चा की गई। जिलाध्यक्ष शर्मा ने बताया कि लोकसभा चुनाव में जिला महिला मोर्चा की पदाधिकारी और कार्यकर्ता पार्टी की जीत को लेकर कार्य करेंगे। बैठक में जिला महामंत्री कविता भट्ट, जिला मीडिया प्रभारी प्रिया पवार, जिला उपाध्यक्ष सरला कोठारी, मंडल अध्यक्ष ज्योत्सना अग्रवाल, ललीता मोरे, अनुराधा शर्मा, वंदना मेटकर, नंदा गुजर उपस्थित रही।