जिपं सीईओ ने विभागीय प्लान व बहुउद्देशीय कार्य योजना का महत्व बताया
-एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन।

बड़वानी।
जिला पंचायत बडवानी द्वारा जन योजन अभियान के तहत जिला-जनपद विकास कार्ययोजना निर्माण हेतु उन्मुखीकरण विषय मे एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यशाला का शुभारंभ मुख्य अतिथि जिला पंचायत अध्यक्ष श्री बलवंत पटेल द्वारा द्विप प्रज्वलन कर किया गया। एक दिवसीय कार्यशाला में जिला एवं सभी जनपद पंचायत स्तरीय सभी अध्यक्ष, उपाध्यक्ष एवं सदस्य उपस्थित थे। कार्यशाला में तकनीकी सहयोग के लिये टीआरआय संस्था के माध्यम से श्री सचिन कुमार, अंकुर जैन, संकेत आहेर, रसिका और राहुल पंडित प्रशिक्षक के रूप में उपस्थित रहे। साथ ही साथ आरोग्य विभाग की तरफ से संतोष पाटोदा – सी.पी.एच.सी सलाहकार और अशोक कनाड़े, जिला कम्युनिटी मोबिलाइजर उपस्थित थे।
इस कार्यशाला में पंचायती राज व्यवस्था, जन योजना अभियान, सतत विकास लक्ष्यों का स्थानीयकरण किये हुए नऊ संकल्प, जनपद – जिला पंचायत विकास कार्ययोजना बनाने की प्रक्रिया, विभागीय योजना का अभिसरण और महिला समूह की भागीदारी विषयों पर विस्तृत रूप से मार्गदर्शन किया गया।
कार्यशाला मे प्रमुख वक्ता के रूप मे जिला पंचायत मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री जगदीश गोमे द्वारा अन्य विभागीय प्लान व बहुउद्देशीय कार्य योजना के महत्व के बारे मे विस्तार से बताया गया। साथ ही साथ आरोग्य विभाग से श्री अशोक कनाड़े, जिला कम्युनिटी मोबिलाइजर ने स्वस्थ गांव संकल्प आधारित योजना निर्माण हेतु मार्गदर्शन किया गया। कार्यशाला के समापन जिला पंचायत अध्यक्ष के प्रेरणा उद्बोधन से किया गया और आदर्श जिला – जनपद विकास कार्य योजना बनाने का निर्धारण कर कार्यक्रम का समापन किया गया।