गवर्नमेंट इंजीनियरिंग कॉलेज जबलपुर १९९३ बैच के छात्रों का मिलन समारोह आयोजित हुआ

इंदौर। गवर्नमेंट इंजीनियरिंग कॉलेज जबलपुर १९९३ बैच के छात्रों का मिलन समारोह संपन्न हुआ।
विनीत वर्मा और प्रमेश माहेश्वरी अमेरिका , और प्रणय यादव नाइजीरिया से आये l दीप चंद गुप्ता ने सभी पुराने छात्रों के परिचय हास्यात्मक बातों से याद दिलाये l
विवेक चौधरी, धीरेंद्र द्विवेदी ने बैच के अभी तक दिवंगत दोस्तों को श्रद्धांजलि दी l अभी हाल ही में आईआईटी कानपुर के हमारे बैच के प्रोफेसर श्री समीर खांडेकर जी का कार्डियक अरेस्ट से अचानक देहांत हो गया l वो जबलपुर इंजीनियरिंग कॉलेज से हमारे ही बैच से पढ़े थे l इस घटना से सभी को बहुत दुख पहुँचाया । सभी ने अपने स्वास्थ्य को अच्छा रखने और स्ट्रेस फ्री रहने का संकल्प लिया l
सचिन चांसरकर और विवेक रावत ने सभी का इंदौर आने के लिए आभार व्यक्त किया l सुमित अरोड़ा और मुकेश अग्रवाल ने सभी से संकल्प लिया की हम सब हर दूसरे साल इसी तरह मिलते रहें l
ऐलम्नी एसोसिएशन ने अपने जबलपुर कॉलेज को यथा संभव सहायता प्रदान करने क