एम पी ट्रांसको का ऊर्जा संरक्षण सप्ताह देवास के विद्यालयों में आयोजित किये गए कार्यक्रम

देवास । ऊर्जा संरक्षण सप्ताह के अवसर पर मध्यप्रदेश पावर ट्रांसमिशन कंपनी के परीक्षण संभाग देवास द्वारा केंद्रीय विद्यालय बीएनपी देवास व सी एम राईज माॅडल विद्यालय बालगढ (देवास) में ऊर्जा जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किये गये ।
मध्य प्रदेश पावर ट्रांसमिशन कंपनी के कार्यपालन अभियंता श्री योगेन्द्र सिह चाहर , सहायक अभियंता श्री अरविंद कुमार जोशी , श्री उज्जवल मुंगी ,केन्द्रीय विद्यालय के प्राचार्य श्री भरत सेठ और सीएम राईज विद्यालय की उप प्राचार्या डाॅ. श्रीमति नीलू दुबे सहित अन्य शिक्षक व स्टाफ भी उपस्थित रहे जिन्होंने ऊर्जा संरक्षण कार्यक्रम में उत्साह पूर्वक विद्यार्थियों सहित हिस्सा लिया।
कार्यक्रम में एम पी ट्रांसको के कार्यपालन अभियंता श्री योगेन्द्र सिंह चहार द्वारा ऊर्जा बचत के फायदे व ऊर्जा बचत कैसे की जा सकती है !के बारे मे बताया गया। इस बारे मे गुरु जनों और छात्र- छात्राओं ने भी अपने अपने विचार साझा किये। विद्यार्थियों को बताया गया कि कैसे स्टार रेटिंग वाले फ्रिज, वाशिंग मशीन,एलईडी लाईट,पंखे, कूलर, ए सी. का उपयोग किया जाए। साथ ही सभी विद्यार्थियों को उर्जा संरक्षण की शपथ भी दिलाई गई ।