अन्नपूर्णा मंदिर में अन्नपूर्णा जयंती पर दिनभर पहुंचे हजारों श्रद्धालु

इंदौर । शहर के प्रमुख आस्था केन्द्र अन्नपूर्णा मंदिर पर अन्नपूर्णा जयंती का भव्य आयोजन धूमधाम से मनाया गया। आश्रम के महामंडलेश्वर स्वामी विश्वेश्वरानंद गिरि महाराज के सानिध्य में माताजी का अभिषेक, सहस्त्रार्चन, ध्वजा समर्पण, कन्या पूजन एवं कन्या भोज सहित विभिन्न अनुष्ठानों का सिलसिला चलता रहा। वरिष्ठ समाजसेवी विनोद अग्रवाल, गोपालदास मित्तल, पवन सिंघानिया, श्याम सिंघल एवं आश्रम के अन्य न्यासियों ने भी भक्तों को बरकती सिक्कों का वितरण किया। बरकती सिक्के प्राप्त करने के लिए भक्तों का आगमन सुबह से ही शुरू हो गया था। मंदिर के संचालक स्वामी जयेन्द्रानंद गिरि महाराज ने बताया कि दिनभर में लगभग 25 हजार भक्तों ने सुश्रृंगारित मंदिर एवं माताजी की प्रतिमा के दर्शन –पूजन कर बरकती सिक्के भी प्राप्त किए। मंदिर पर की गई आकर्षक रोशनी के दर्शन करने के लिए भक्तों का मेला जुटा रहा। संध्या को आरती एवं सके बाद भजन संध्या में भी हजारों श्रद्धालु शामिल हुए।