युवा मोर्चा द्वारा राजवाड़ा पर दिखाई गई साहिबज़ादो की शहादत पर आधारित डॉक्युमेंट्री
वीर बाल दिवस के अवसर पर भारतीय जनता पार्टी इंदौर महानगर एवं युवा मोर्चा द्वारा राजवाड़ा पर दिखाई गई साहिबज़ादो की शहादत पर आधारित डॉक्युमेंट्री
इंदौर । वीर बाल दिवस के अवसर पर भारतीय जनता पार्टी इंदौर महानगर एवं युवा मोर्चा द्वारा राजवाड़ा पर एलईडी स्क्रीन लगाकर साहिबज़ादो की शहादत पर आधारित डॉक्युमेंट्री दिखाई गई उसके पश्चात कीर्तन भी किया गया इस अवसर पर भारतीय जनता युवा मोर्चा कार्यकर्ता एवं बड़ी संख्या में युवा उपस्थित रहे।
भारतीय जनता पार्टी के नगर अध्यक्ष गौरव रणदिवे ने कहा कि इस डॉक्यूमेंट्री के माध्यम से शहर के युवाओं को यह जानने का अवसर प्राप्त होगा कि कितनी छोटी आयु में ही चार साहिबज़ादो ने देश एवं धर्म के लिए अपने प्राणों की आहुति दे दी पर आक्रांताओं के आगे सर नहीं झुकाया और अपने धर्म से समझौता नहीं किया।
भारतीय जनता युवा मोर्चा नगर अध्यक्ष सौगात मिश्रा, नगर उपाध्यक्ष नयन दुबे,सन्नी टुटेजा,नगर मंत्री गुरविंद सिंह छाबड़ा, ,अमित पालीवाल, अजय अग्निहोत्री, पलाश जोशी शाहिद बड़ी संख्या में युवा मोर्चा कार्यकर्ता उपस्थित रहे।