शपथ लेने के पहले केबिनेट मंत्री सिलावटने लिए चार महामंडलेश्वरों से शुभाशीष

इंदौर, । राज्य के नवनियुक्त केबिनेट मंत्री तुलसी सिलावट को सोमवार दोपहर भोपाल में मंत्री पद की शपथ लेने के पूर्व इंदौर में कनकेश्वरी परिसर में मुख्यमंत्री के आतिथ्य में आयोजित हुकमचंद मील श्रमिकों के कार्यक्रम में संयोगवश चार-चार महामंडलेश्वरों के आशीर्वाद पाने का अवसर सहज ही मिल गया। हुआ यह कि उक्त कार्यक्रम में तुलसी सिलावट भी अपने मित्रों हरि अग्रवाल एवं अशोक गोयल के साथ उपस्थित थे। हंसदास मठ के महामंडलेश्वर स्वामी रामचरणदास महाराज, महामंडलेश्वर राधे राधे बाबा, अखंड धाम के महामंडलेश्वर डॉ. स्वामी चेतन स्वरूप एवं पंचकुइया राम मंदिर के महामंडलेश्वर रामगोपालदास महाराज तथा पं. पवनदास महाराज भी मंच पर मौजूद थे, तभी तुलसी सिलावट उनके पास पहुंचे और उनके चरणों में बैठकर आशीर्वाद की अपेक्षा व्यक्त की तो चारों महामंडलेश्वरों ने उनके सिर पर हाथ रखते हुए उन्हें राजनीति में यशस्वी बनने के आशीर्वाद प्रदान किए। उसके बाद सिलावट मुख्यमंत्री के साथ ही हेलिकाप्टर से भोपाल रवाना हुए, जहां उन्होंने केबिनेट मंत्री की शपथ ली।