अग्रसेन महासभा के विशिष्ट श्रेणी के अनूठे परिचय सम्मेलन में रिश्तों के शतक की उम्मीद
श्री अग्रसेन महासभा के विशिष्ट श्रेणी के अनूठे
परिचय सम्मेलन में रिश्तों के शतक की उम्मीद
दोनो दिन 400 से अधिक प्रत्याशियों ने मंच पर आकर रखी अपनी बात – काउंसिलिंग से मिली मदद
इंदौर, । श्री अग्रसेन महासभा की मेजबानी में शनिवार से प्रारंभ हुए विशिष्ट श्रेणी के अग्रवाल-वैश्य समाज के 30 वर्ष से अधिक आयु के प्रत्याशियों का परिचय सम्मेलन आज शाम अनेक उपलब्धियों के साथ संपन्न हुआ। दोनों दिन परिचय के मेराथन दौर के बाद उम्मीद है कि करीब 90 रिश्ते इस सम्मेलन में तय होने के संकेत हैं। आयोजकों का दावा है कि अगले एक सप्ताह में इससे भी अधिक रिश्ते तय होने की सूचना मिल सकेगी। देश के 20 राज्यों से आए प्रत्याशियों और उनके परिजनों ने योग्य जीवन साथी की तलाश पूरी शिद्दत से की और उन्हें भी उम्मीद है कि इंदौर के इस सम्मेलन में रिश्तों का शतक जमने वाला है।
श्री अग्रसेन महासभा के अध्यक्ष जगदीश बाबाश्री, परिचय सम्मेलन के प्रमुख संयोजक मोहनलाल बंसल, संयोजक अरुण आष्टवाले, सतीश मंगल एवं प्रमोद बिंदल ने बताया कि देश में पहली बार हुए थर्टी प्लस के इस परिचय सम्मेलन में दूर-दूर के राज्यों के प्रत्याशी भी आए और श्रेष्ठ पारिवारिक पृष्ठभूमि के जीवन साथी की तलाश में उन्होंने महासभा द्वारा नियुक्त किए गए काउंसलर बंधुओं के मार्गदर्शन में पूरे दो दिनों तक यहां अपना अभियान चलाया। आज शाम सम्मेलन समापन की बेला में करीब 90 रिश्तों पर दोनों पक्षों की मोहर लग चुकी है, लेकिन इनकी घोषणा बाद में की जाएगी। दोनों दिन दोनों सत्रों में करीब 400 प्रत्याशियों ने आज दिन भर में अपने परिचय मंच से दिए। सबने खुलकर अपनी समस्याएं भी बताई और अपेक्षाएं भी। महिला प्रत्याशियों ने भी खुलकर अपनी बात रखी।
काउंसलिग अभियान में भी इन सभी बंधुओं ने भरपूर सहयोग दिया, जिसके फलस्वरूप करीब 100 रिश्ते इस सम्मेलन में तय होने की स्थित में पहुंच गए हैं। महासभा के सचिव अखिलेश गोयल एवं सतीश गुप्ता के अनुसार सम्मेलन में भाग लेने के लिए प्रत्याशियो में इतना उत्साह था कि हैदराबाद से पूरा परिवार एक कार में सवार होकर आज इंदौर पहुंचा। नवीन पंजीयन की संख्या भी आज 50 से अधिक रही। इस तरह करीब 1600 प्रत्याशियों ने दो दिनों तक इस सम्मेलन में अपने लिए उपयुक्त जीवन साथी की तलाश की। इसके सार्थक नतीजे जल्द ही सामने आने की उम्मीद है।