मप्र में डॉ. मोहन यादव मंत्रिमंडल का विस्तार सोमवार को, दिल्ली में मंथन के बाद नाम तय

मध्यप्रदेश में डॉ. मोहन यादव मंत्रिमंडल का पहला विस्तार सोमवार को हो सकता है। सूत्रों की माने तो सोमवार दोपहर साढ़े 3 बजे शपथ ग्रहण समारोह होगा। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने दो दिनों तक दिल्ली में रहकर बीजेपी के तमाम नेताओं से मुलाकात की। जिसके बाद शपथ लेने वाले मंत्रियों की सूची को अंतिम रूप दे दिया गया है। सीएम यादव रविवार को ही भोपाल लौटेंगे। बताया जा रहा है कि शपथ ग्रहण राजभवन में हो सकता है। इसे लेकर तैयारियां शुरू हो गई हैं।
बता दें सीएम डॉ. यादव का 7 दिन में यह 3 दिल्ली दौरा है. गुरुवार 21 दिसंबर को भी सीएम यादव दिल्ली पहुंचे थे, उन्होंने शुक्रवार को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह से मुलाकात की थी. इस दौरान उनके साथ डिप्टी सीएम राजेन्द्र शुक्ल और जगदीश देवड़ा भी शामिल थे. मुख्यमंत्री को ही मुख्यमंत्री यादव दिल्ली से भोपाल लौटे थे. जबकि शनिवार को फिर वे दिल्ली पहुंचे. इससे पहले बीते रविवार को भी एम यादव दिल्ली पहुंचे थे. बता दें प्रदेश में 2019 से 2020 के डेढ़ साल के कार्यकाल को छोड़ दे तो 2003 से प्रदेश की सत्ता में बीजेपी काबिज है. बीते चार चुनाव में बीजेपी पहले ही सीएम का चेहरा घोषित कर दिया था, करती थी. सीएम के साथ कई मंत्री भी शपथ लिया करते थे. लेकिन यह पहली बार हुआ कि इस चुनाव में बीजेपी ने सीएम चेहरा घोषित नहीं किया. चुनाव नतीजों के बाद साढ़े 16 साल तक प्रदेश की कमान संभालने वाले पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान के स्थान पर डॉ. मोहन यादव को सीएम बना दिया और अब मंत्रिमंडल को लेकर पेंच फंसा है. शपथ समारोह के 11 दिन बाद भी मंत्रिमंडल का गठन नहीं हो सका. लेकिन अब बताया जा रहा है कि सोमवार को डॉ. मोहन यादव मंत्रिमंडल का पहला विस्तार हो सकता है।