थाना चन्दन नगर पुलिस की बड़ी सफलता, आयशर से रुपए चोरी होने की घटना का किया खुलासा।

पूर्व कर्मचारी ही निकला घटना का मास्टर माइंड
इंदौर – पुलिस थाना चंदन नगर पर दिनांक 17/12/2023 को फरियादी अनिल जैन निवासी डी सेक्टर स्कीम नंबर 71 इन्दौर ने रिपोर्ट किया कि उनके ड्राइवर एवं कंडक्टर आयशर क्रमांक एमपी 09 जीएफ 5190 बागली से मॉल छोड़कर पैसे लेकर इंदौर आ रहा था। रास्ते में किसी अज्ञात व्यक्ति ने उनकी आयशर में रखा नगदी 7,30,000 रुपए चोरी कर लिए है फरियादी के उक्त रिपोर्ट पर थाना चंदन नगर पर अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
प्रकरण की गंभीरता को दृष्टिगत रहते हुए वरिष्ठ अधिकारियो के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी चंदन नगर द्वारा एक टीम का गठन किया गया। पुलिस टीम द्वारा अलग-अलग एंगल से व्यापारी के कर्मचारियों से पूछताछ की उन्होंने कुछ तथ्य सामने निकल कर आए जिनके आधार पर मुखबिरों को तलाश पतरासी हेतु लगाया गया। इसी दौरान मुखबिर द्वारा सूचना दिया कि उक्त दिनांक को आयशर लाने वाले कंडक्टर राजेश अत्यधिक रुपए खर्च कर रहा है, सूचना पर पुलिस ने व्यापारी के कंडक्टर राजेश से हिकमत अमली से पूछताछ की तो तो घटना का पर्दाफाश हो गया और आरोपी ने व्यापारी के यहां पूर्व से काम करने वाले रवि भिलाला के साथ मिलकर घटना को अंजाम देना स्वीकार किया। आरोपी रवि को पता था कि व्यापारी की गाड़ी प्रत्येक रविवार को सप्ताह भर का हिसाब का रुपया लेकर इंदौर आते हैं और उसने वर्तमान में व्यापारी के यहां काम करने वाले राजेश के साथ मिलकर योजना बनाई और जब व्यापारी के ड्राइवर कंडक्टर रुपया लेकर बागली से इंदौर आ रहे थे तो रास्ते में फोन लगाकर सतत उसकी लोकेशन लेता रहा और जब ड्राइवर प्रवीण रेस्टोरेंट बावलिया शाजापुर पर गाड़ी खड़ी कर चाय पी रहा था उसी समय आरोपी रवि ने रुपया से भरा बैग आईसर से चोरी कर लिया था।
पुलिस ने दोनों आरोपियों
- रवि निवासी भारड़ शाजापुर
- राजेश निवासी चौकी शाहपुर सुजलपुर को गिरफ्तार कर लिया और उनसे चोरी किया हुआ 6,97,000/ रुपया नगदी बरामद कर लिया है
उक्त कार्यवाही मे थाना प्रभारी निरीक्षक इन्द्रमणि पटेल , उनि सौरभ कुशवाह, सउनि राजभान सिंह गौतम, प्रआर. अभिषेक सिंह पंवार, आर जोगेश लश्करी ,आर. कैलाश भँवर की महत्वपूर्ण भूमिका रही ।