देश के विभिन्न राज्यों की रंगारंग संस्कृति एवं परंपराएं उतर आई परसरामपुरिया एकेडमी के वार्षिकोत्सव में
देश के विभिन्न राज्यों की रंगारंग संस्कृति एवं परंपराएं उतर आई परसरामपुरिया एकेडमी के वार्षिकोत्सव में
इंदौर, 20 दिसम्बर। राजमोहल्ला स्थित परसरामपुरिया एकेडमी का वार्षिकोत्सव गुजराती साइंस कॉलेज के पूर्व प्राचार्य एवं पर्यावरणविद डॉ. ओ.पी. जोशी के मुख्य आतिथ्य एवं स्टील ट्यूब आफ इंडिया के पूर्व डायरेक्टर संतोष पंडित की अध्यक्षता में सौल्लास मनाया गया।
कार्यक्रम का शुभारंभ सरस्वती वंदना एवं श्रीमती प्रेरणा कुलकर्णी तथा सिद्धार्थ खोड़े के मार्गदर्शन में आर्केस्ट्रा की सुमधुर प्रस्तुति के साथ हुआ। प्रारंभ में ट्रस्ट के अध्यक्ष रामदास गोयल एवं विद्यालय के अन्य सहयोगी बंधुओं ने अतिथियों ने स्वागत किया। दुर्गा स्त्रोत, कबीर के दोहे एवं देशभक्ति से प्रेरित गीत पालकों ने खूब पसंद किए। सुश्री सपना त्रिवेदी, ईशा ऐरन के मार्गदर्शन में बच्चों ने विभिन्न राज्यों के पारंपरिक नृत्य के साथ ही शिव तांडव, भगवान राम, कृष्ण एवं मां दुर्गा के भक्ति गीतों पर आकर्षक नृत्य प्रस्तुत किए। सुश्री शीतल राठौर द्वारा प्रस्तुत वीडियो के माध्यम से प्रस्तुतियों के साथ पालकों और बच्चों को विभिन्न राज्यों की परंपराओं और संस्कृतियों पर आधारित रोचक जानकारियां दी गई। संचालन दीपा अग्रवाल एवं मनीषा वर्मा ने किया। कार्यक्रम का निर्देशन भूवनेश गायकवाड़ ने किया। विद्यालय की वार्षिक रिपोर्ट प्राचार्य श्रीमती रंजना कोटिया ने प्रस्तुत की। आर्ट एंड क्राफ्ट की शिक्षिकाओं, नीलिमा नीमा, मीना बागुल, मोनिका सैनी, खुशबू अग्रवाल आदि ने थीम के अनुरूप मंच की पृष्ठभूमि को मनोहारी ढंग से श्रृंगारित किया था। अतिथियों ने इस प्रेरक एवं राज्यों की विविध जानकारियों से भरपूर कार्यक्रम की खुले मन से प्रशंसा की। आभार माना प्राचार्य श्रीमती रंजना कोटिया ने। राष्ट्रगान के साथ समापन हुआ।