लोहार पट्टी स्थित खाड़ी के मंदिर पर भागवत कथा का आयोजन 24 से

महामंडलेश्वर स्वामी रामचरणदास के सानिध्य में होगा सात दिवसीय अनुष्ठान
इंदौर, 19 दिसम्बर। लगभग 350 वर्ष प्राचीन, लोहारपट्टी स्थित श्रीजी कल्याण धाम, खाड़ी के मंदिर पर भगवान श्रीजी, कल्याणजी एवं संकट हरण वीर हनुमानजी को समर्पित संगीतमय श्रीमद भागवत ज्ञान यज्ञ सप्ताह का शुभारंभ रविवार 24 दिसम्बर से होगा। हंसदास मठ के महामंडलेश्वर स्वामी रामचरणदास महाराज के सानिध्य में महंत योगेश्वरदास महाराज प्रतिदिन दोपहर 3 से सायं 7 बजे तक भागवत ज्ञान कथामृत की वर्षा करेंगे। मंदिर के पं. पवनदास महाराज ने बताया कि यजमान श्रीमती वर्षा शर्मा एवं सहयोगी राधारानी महिला मंडल के सहयोग से लोहारपट्टी स्थित खाड़ी का मंदिर, श्रीजी कल्याणधाम पर भक्तों की सुविधा के लिए समुचित प्रबंध किए गए हैं। यह अनुष्ठान श्रीजी कल्याणधाम के वार्षिकोत्सव की श्रृंखला में किया जा रहा है। ज्ञान यज्ञ का शुभारंभ दिव्य शोभायात्रा के साथ 24 दिसम्बर को होगा। समापन 30 दिसम्बर को और अन्नकूट महोत्सव 31 दिसम्बर रविवार को आयोजित किया गया है।