मेडिकेयर हॉस्पिटल में गर्भवती महिलाओं के लिए शुरू हुई “गर्भ केयर”

मेडिकेयर हॉस्पिटल में गर्भवती महिलाओं के लिए शुरू हुई “गर्भ केयर”
इंदौर, 18 दिसंबर 2023। गर्भवती महिलाओं की सेहत का ख़्याल रखा जाना बहुत जरूरी है, यह न केवल गर्भवती मां के लिए बल्कि होने वाले बच्चे के लिए भी महत्वपूर्ण है। इसी को ध्यान में रखते हुए इंदौर के मेडिकेयर हॉस्पिटल एंड रिसर्च सेंटर में “गर्भ केयर” की शुरुआत की है। रविवार से शुरू हुई इस खास पहल में प्राकृतिक प्रसव को अधिक आसान और सुविधाजनक बनाने के लिए गर्भावस्था के दौरान सुरक्षित व्यायाम के बारे में जानकारी दी जाएगी।
“गर्भ केयर” के औपचारिक उदघाटन पर मुख्य अतिथि एवं इंदौर प्रसूति एवं स्त्री रोग सोसायटी की अध्यक्ष डॉ. साधना मेहता ने कहा – “मेडिकेयर द्वारा “गर्भ केयर” एक ऐसी पहल है, जिसकी गर्भवती महिलाओं को बहुत अधिक जरूरत होती है और उचित व्यायाम और देखभाल के अभाव में मां के शारीरिक और मानसिक स्वास्थ्य पर प्रतिकूल असर पड़ने की संभावना होती है। इसलिए यह कार्यक्रम बहुत प्रभावी होगा इस बात का मुझे विश्वास है।”
मेडिकेयर हॉस्पिटल की फिज़ियोथेरेपिस्ट डॉ. मेघा शर्मा के अनुसार, “गर्भावस्था के दौरान मां के स्वास्थ्य का बच्चे पर भी असर पड़ता है, इसी को ध्यान में रखकर हमने ये शुरुआत की है। इसका उद्देश्य गर्भवती महिलाओं को शारीरिक और मानसिक रूप से सशक्त बनाना है ताकि वे इस दौरान होने वाली परेशानियों से निजात पा सकें। गर्भ केयर गर्भावस्था के दौरान नियमित, उचित व्यायाम के महत्व पर जोर देता है। गर्भावस्था के दौरान व्यायाम करने से सामान्य प्रसव की संभावना अधिक होती है। अपने कई अनुभव और विशेषज्ञों की सलाह से हमनें गर्भवती महिलाओं की आवश्यकताओं के अनुसार एक सुरक्षित और प्रभावी व्यायाम श्रृंखला बनाई है ताकि उन्हें एक बेहतर अनुभव दिया जा सके।”