आद्य गौड़ ब्राह्मण सेवा न्यास का अन्नकूट महोत्सव ‘तेरा तुझको अर्पण’ 23 दिसं. को

आद्य गौड़ ब्राह्मण सेवा न्यास का अन्नकूट महोत्सव ‘तेरा तुझको अर्पण’ 23 दिसं. को
शुभकारज गार्डन पर सामूहिक विवाह एवं परिचय सम्मेलन के सहयोगी बंधुओं का सम्मान समारोह भी होगा
इंदौर, । आद्य गौड़ ब्राह्मण सेवा न्यास का 56 भोग एवं अन्नकूट महोत्सव ‘ तेरा तुझको अर्पण’ और ‘हमारे अपनों का सम्मान’ कार्यक्रम इस बार शनिवार, 23 दिसम्बर को सायं 7 बजे से राजीव गांधी चौराहा स्थित शुभकारज गार्डन पर आयोजित किया गया है। न्यास के अध्यक्ष पं. दिनेश शर्मा, महामंत्री सुरेश काका, पं. राजकिशोर शर्मा एवं पं. राजेन्द्र शर्मा ने बताया कि मुख्य संरक्षक विधायक पं. रमेश मेंदोला के मार्गदर्शन में इस अवसर पर अन्नकूट महोत्सव में समाजबंधु जूठन नहीं छोड़ने और भगवान श्रीनाथजी को 56 भोग समर्पण की परंपरा को विशेष अंदाज में निभाते आ रहे हैं। कार्यक्रम में न्यास के परिचय सम्मेलन, आरोग्य, मातृशक्ति, मीरा-मोहन एवं अमृत कलश प्रकोष्ठ से जुड़े सभी स्वजन भी शामिल होंगे। न्यास द्वारा पिछले करीब 20 वर्षों से ‘ तेरा तुझको अर्पण’ की भावना से अन्नकूट का यह दिव्य आयोजन किया जा रहा है। इस बार भी अन्नकूट महोत्सव के साथ परिचय सम्मेलन की तैयारियों पर भी निर्णय लिए जाएंगे और सर्व ब्राह्मण परिणयोत्सव (सामूहिक विवाह संस्कार) में सहयोगी रहे बंधुओं का सम्मान भी किया जाएगा।