अग्रसेन सोशल ग्रुप के 37 वे अ भा अग्रवाल युवा परिचय सम्मेलन के द्वितीय दिन पूरी वयस्था कमान ग्रुप की महिलाओं ने सम्हाली
अग्रसेन सोशल ग्रुप ने वक़्त के साथ सम्मेलन की व्यस्थाओ में भी बदलाव भी किया यही सफलता के लिए जरूरी होता हैं -चेलावत
Indore। अग्रसेन सोशल ग्रुप के 37 वे अ. भा. अग्रवाल युवा परिचय सम्मेलन के द्वितीय दिन पूरी व्यवस्था कमान ग्रुप की महिलाओं ने सम्हाली।महिला सत्र का उदघाटन श्रीमति आशा कैलाश जी विजयवर्गीय श्रीमति मीरा गोयल शिक्षा विद संगीता भारूका एवं युवती प्रत्याशियो के द्वारा किया गया। ग्रुप की महिलाओं द्वारा कुशलता पूर्वक कमान सम्हालने को श्रीमति आशा विजयवर्गीय ने महिला सशक्तिकरण की दिशा में महत्वपूर्ण कदम बताया। देश विदेश से आये अग्र जनों ने ग्रुप के इस कदम की खुले दिल से सराहना की। सोमवार सुबह से ही बड़ी संख्या में प्रत्याशी अभिभावक द मीरा गार्डन में एकत्रित हो गए और सुबह 11बजे ही 4 रिश्ते तय हो गए जिनका ग्रुप ने मंच से स्वागत सम्मान किया ।
ग्रुप समन्वयक राजेश गर्ग , संचालक शिव जिन्दल ,अध्यक्ष संजय मंगल ने बताया परिचय सम्मेलन में देर शाम को वरिष्ठ पत्रकार राजेश जी चेलावत , bjp नेता के के गोयल, समाजसेवी विनीत गर्ग के मुख्य आतिथ्य में समापन समारोह आयोजित हुआ। इस अवसर पर श्री चेलावत ने अपने उदबोधन में सोशल ग्रुप की 35 वर्षों की परिचय सम्मेलन यात्रा को सराहनीय बताया और कहा की सोशल ग्रुप में आना परिवार में आने जैसा है ।ग्रुप ने वक़्त के साथ सम्मेलन की व्यस्थाओ में भी बदलाव भी किया यही सफलता के लिए जरूरी होता हैं। श्री के के गोयल ने भी अपने उदबोधन में कहा की आज ऐसे आयोजन समाज की जरूरत बन गए हैं। श्री गोयल ने आयोजक टीम को बधाई भी दी।कार्यक्रम मे सम्मेलन में विशेष सहयोग के लिये विनोद गोयल ,निरंजन गुप्ता, एस आर गुप्ता ,गोपाल गर्ग ,विजय गर्ग ,कमलेश मित्तल ,हरीश अग्रवाल , शरद गोयल का सम्मान किया गया।
ग्रुप महिला प्रकोष्ठ की समन्वयक शशि गर्ग संचालक ,सविता जिन्दल ,किरण मंगल ने बताया की आज शाम तक दोनो दिन मिला कर 520 प्रत्याशियो का मंच से परिचय हो चुका था। यह परिचय सत्र देर रात तक चला । दोनो दिन में मिलाकर 85 संबंध तय होने की सूचना ग्रुप को मिली साथ ही 40 संबंध की बातचीत अंतिम दौर में है। श्रीमति निशा अग्रवाल, किरण अग्रवाल ने बताया आज श्रेष्ठ परिचय देने वाली युवती प्रत्याशियो को उपहार भेंट कर सम्मान किया गया। अतिथियों का स्वागत कविता अग्रवाल, सुमन गोयल ,अमिता मित्तल ने किया। सभी अतिथियों और युवतियों को 150 से अधिक पौधे भेंट कर उनका सम्मान किया गया। कार्यक्रम का संचालन प्राची गर्ग ने किया आभार डिम्पल अग्रवाल ने माना।