सेंधवा को पॉलीथिन मुक्त बनाने कपडे की थैलियां की जाएगी वितरित, एसडीएम व सीएमओ को कपडे की थैलियां देकर अभियान की शुरूआत की

सेंधवा, सत्याग्रह लाइव।
नगर पालिका परिषद सेंधवा द्वारा चलाई जा रही ’स्वच्छता की शुरुआत मुझसे अभियान के अंतर्गत सोमवार को सेवा सारथी संस्था द्वारा चलाई जा रही स्वच्छ सेंधवा प्लास्टिक मुक्त सेंधवा अभियान के तहत अनुविभागीय अधिकारी अभिषेक सराफ एवं मुख्य नगर पालिका अधिकारी मधु चौधरी को कपड़े से निर्मित ’स्वच्छ सेंधवा प्लास्टिक मुक्त सेंधवा संदेश लिखी’ हुई थैलियां दी गई। प्लास्टिक का पर्याय बनाने को लेकर शुरू की गई इस पहल के तहत शहर में न्यूनतम मूल्य में थैलियां उपलब्ध कराई जाएगी। जिससे की प्लास्टिक के उपयोग पर नियंत्रण लाया जा सकेगा। संस्था के डॉ. पीयूष झंवर द्वारा जानकारी दी गई कि यह थैलियां लागत मूल्य पर बिना किसी मुनाफे के शहर में उपलब्ध कराई जा रही है। जिससे कि अधिक से अधिक नागरिक कपडे की थैलियों का उपयोग कर सके। साथ ही नगरवासियों से अपील की गई की वह कपड़ों से निर्मित थालियों का उपयोग करें और शहर को स्वच्छ सुंदर और प्लास्टिक मुक्त बनाने में अपना अमूल्य सहयोग प्रदान करें। साथ ही बताया गया कि कपडे की थैलियां रविवार के दिन किला परिसर मंडी में लगने वाले हाट बाजार में स्टॉल लगाकर उपलब्ध कराई जाएगी। इस दौरान संस्था के नवीन गोयल, मकरंद ओक, प्रेमचंद सुराणा, डॉ. श्रीश दुबे, अमन अग्रवाल, अमोल सोनी, मृदुल मंडलोई, कुशल शर्मा, अंतिम बाला शर्मा, डॉ पीयूष झवर, निलेश भावसार, अखिलेश मंडलोई और डॉ अश्विन जैन आदि मौजूद रहे।
