खरगोन

खरगोन पुलिस को नकबजनी करने वाले आरोपी को गिरफ्तार करने मे मिली सफलता

भीकनगांव से दिनेश गीते.


• चोरी हुए लगभग 40,000/- रुपये जप्त
• एक आरोपी गिरफ्तार
• आरोपी जेल से छूटते ही दुकानों व घरों को नकबजनी करने की योजना बनाता है।

पुलिस महानिरीक्षक इंदौर जोन इन्दौर (ग्रामीण) राकेश गुप्ता एवं पुलिस उप महानिरीक्षक निमाड रेंज खरगोन चन्द्रशेखर सिंह द्वारा जिला खरगोन में लगातार हो रही चोरी की घटनाओं की पतारसी एवं अंकुश लगाने के निर्देश दिये गये थे। वरिष्ठ अधिकारियो से प्राप्त निर्देर्शो के परिपालन में पुलिस अधीक्षक खरगोन धर्मवीर सिंह के निर्देशन में अति. पुलिस अधीक्षक खरगोन मनोहरसिंह बारिया (शहरी), तरुणेन्द्रसिंह बघेल ( ग्रामीण ) अनुविभागीय अधिकारी पुलिस, भीकनगांव राकेश आर्य के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी भीकनगाँव निरीक्षक मीना कर्णावत के नेतृत्व में पुलिस टीम को नकबजनी करने वाले आरोपी को गिरफ्तार करने में बड़ी सफलता मिली है।

घटना का संक्षिप्त विवरणः-
दिनांक 10.12.2023 को फरियादी संदीप पिता रामचन्द्र गुप्ता उम्र 36 वर्ष निवासी 15/11 हाऊसिंग बोर्ड कालोनी भींकनगांव ने रिपोर्ट किया कि दिनांक 09.12.2023 की रात्री मे मेरी दुकान की एक शटल के दोनों ताले तोड़कर गल्ले मे रखे करीबन 40,000/- रुपये कोई अज्ञात बदमाश चुराकर ले गया। उक्त घटना की जानकारी वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराकर पुलिस टीम रवाना की गयी। जब दुकान के सीसीटीव्ही कैमरे को बारीकी से देखा तो पता चला कि उक्त व्यक्ति पहले भी कई बार घटना को अंजाम दे चुका हैं। खूफिया तंत्र द्वारा पता लगा कि उक्त व्यक्ति सत्या पिता थावरिया है, वह एक – दो दिन पहले ही जेल से रिहा हुआ है व आदतन अपराधी है। आरोपी की तलाश हेतु टीम खरगोन रवाना की गयी। पतारसी के दौरान आरोपी सत्या खरगोन बस स्टैंड पर पाया गया, जिसके कब्जे से करीबन 3,500/-रुपये प्राप्त हुए। सख्ती से पूछताछ के बाद बताया कि बाकी की रकम मैंने शहनाई गार्डन के आगे खेत की दीवाल के किनारे छुपा रखे हैं। टीम आरोपी को लेकर जब वहां पहुंची तो आरोपी ने गढ्ढा खोदकर रुपये पुलिस को बरामद कराये।

गिरफ्तार आरोपी का नाम
1.सत्या पिता थावरिया जाति बारेला उम्र 19 साल निवासी ग्राम गोंटिया चौकी सिरवेल थाना भगवानपुरा हाल डाबरिया फाल्या खरगोन

पुलिस टीम
उक्त प्रकरण मे अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस) अनुभाग भीकनगांव राकेश आर्य के मार्गदर्शन एवं थाना इंचार्ज प्रभारी उनि रामआसरे यादव, उनि गोपालसिंह बघेल, सउनि लक्ष्मीनारायण पाल, आर.566 आशीष, आर.507 राकेश पाटिल, आर.645 धर्मेन्द्र यादव का सराहनीय कार्य रहा।

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!