हंसदास मठ पर दूसरे दिन भी 200 से अधिक साधकों ने लिया ध्यान योग का प्रशिक्षण, आज समापन

हंसदास मठ के पं. पवनदास महाराज ने योग प्रेमियों को दिया खुला निमंत्रण – हर दिन सुबह मठ पर आकर योग करें
इंदौर, 9 दिसम्बर। बालाजी सेवार्थ विनोद अग्रवाल फाउंडेशन एवं चमेली देवी योग केन्द्र की मेजबानी में एयरपोर्ट रोड, बड़ा गणपति स्थित हंसदास मठ पर चल रहे निशुल्क मेगा योग शिविर में आज दूसरे दिन भी 200 से अधिक साधकों ने योग की विभिन्न क्रियाओं का प्रशिक्षण प्राप्त किया, वहीं योगाचार्य मनोज गर्ग, पुणे की मेघा सिंह एवं तेजश्री द्वारा योग और जुम्बा का प्रशिक्षण भी दिया गया।
इस अवसर पर हंसदास मठ के पं. पवनदास महाराज ने योग प्रेमियों के लिए अपने मठ के द्वार प्रतिदिन सुबह के समय योग संबंधी गतिविधियों के लिए खुले रखने का संकल्प व्यक्त किया। प्रारंभ में शिविर संयोजक किशोर गोयल, राजेश बंसल, सहयोगी हरि अग्रवाल, नितिन गर्ग, नितिन अग्रवाल, श्याम गर्ग मल्हारगंज सहित महाराजा अग्रसेन युवा संगठन के सहयोगी बंधुओं ने अतिथियों का स्वागत किया। महामंडलेश्वर स्वामी रामचरणदास महाराज ने भी योग को सेहत के लिए अत्यंत लाभप्रद बताते हुए शहर के नागरिकों, विशेषकर युवाओं से आग्रह किया कि वे योग शिविर में आएं और अपने अच्छे स्वास्थ्य के लिए योग को प्रतिदिन अपनाएं।