खरगोन :त्रि-स्तरीय पंचायतों के रिक्त स्थानों के निर्वाचन के लिए कार्यक्रम निर्धारित, खरगोन जिले में 03 सरपंच व 360 पंचों के पद है रिक्त

खरगोन मध्यप्रदेश राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा त्रि-स्तरीय पंचायतों के 30 नवंबर 2023 की स्थिति में रिक्त पदों की पूर्ति के लिए निर्वाचन कार्यक्रम की घोषणा कर दी गई है। खरगोन जिले में 360 पंच एवं 03 सरपंच के रिक्त पदो ंके लिए निर्वाचन की प्रक्रिया निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार प्रारंभ होगी। रिक्त स्थानों वाली पंचायतों में आचार संहिता लागू हो गई है जो 11 जनवरी 2024 तक प्रभावी रहेगी।
राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा निर्धारित उप निर्वाचन कार्यक्रम के अनुसार आगामी 15 दिसंबर को त्रि-स्तरीय पंचायतों के निर्वाचन की सूचना, आरक्षण एवं मतदान केन्द्रों की सूची का प्रकाशन किया जाएगा। इसके साथ ही प्रत्याशियों के नाम निर्देशन पत्र प्राप्त करना प्रारंभ कर दिया जाएगा। नाम निर्देशन पत्र जमा करने की अंतिम तिथि 22 दिसंबर 2023 को दोपहर 03 बजे तक रहेगी। प्रत्याशियों द्वारा जमा किए गए नाम निर्देशन पत्रों की जांच का कार्य 23 दिसंबर को किया जाएगा। चुनाव नहीं लड़ने वाले प्रत्याशी 26 दिसंबर को दोहपर 03 बजे तक अपने नाम वापस ले सकेंगे। आवश्यक होने पर 05 जनवरी 2024 को मतदान कराया जाएगा।
मतदान दिवस 05 जनवरी 2024 को पंच के मतो की गणना मतदान के उपरांत की जाएगी। सरपंच के मतो की गणना 09 जनवरी की ब्लॉक मुख्यालय पर प्रातः 08 बजे से की जाएगी। सरपंच के निर्वाचन के लिए ईव्हीएम का उपयोग किया जाएगा, जबकि पंच के निर्वाचन के लिए मतपत्र का उपयोग किया जाएगा।
03 ग्राम पंचायतों में सरपंच का पद है रिक्त
जिला निर्वाचन कार्यालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार जिले की 03 गाम पंचायतों में सरपंच के पद रिक्त है। इनमें गोगांवा विकासखण्ड की ग्राम पंचायत बीड़ बुर्जुग, बड़वाह विकासखण्ड की ग्राम पंचायत खंगवाड़ा एवं कसरावद विकासखण्ड की ग्राम पंचायत बलगांव में सरपंच का पद रिक्त है।
जिले की ग्राम पंचायतों में 360 पंच है रिक्त
इसी प्रकार खरगोन विकासखण्ड की ग्राम पंचायत सिनखेड़ा में 01, गोगांवां विकासखण्ड की ग्राम पंचायत कुकडोल में 04, बलगांव में 01, रूपखेड़ा में 01, मगरिया में 02, कुण्डिया में 03, बीड़बुजुर्ग में 06, ठीबगांव बुजुर्ग में 04, सेगांव विकासखण्ड की ग्राम पंचायत जमोठी में 01, भीकनगांव विकासखण्ड की ग्राम पंचायत अंदड़ में 01, बिलखेड़ खुर्द में 01, बिटनेरा में 02, एकतासा में 05, खेरदा में 01, निमोनी में 01, पोखरखुर्द में 02, रेहगांव में 09, रोड़िया में 01, सुर्वा कोयड़ा में 05, टेमला में 01, झिरन्या विकासखण्ड की ग्राम पंचायत चौपाली में 03, बायखेड़ा में 01, मलगांव में 01, निमसेठी में 01 पंच का पद रिक्त है।
महेश्वर विकासखण्ड की ग्राम पंचायत बाकानेर में 01, खराड़ी में 02, टेकवां में 08, भखलाय में 01, गुलावड़ में 04, कवड़िया में 13, झापड़ी में 03, चिन्दड़िया में 10, ठनगांव में 02, करोदिया में 03, देवपिपलिया में 05, मन्दौरी में 06, बलसगांव में 07, घट्याबैड़ी में 02, करोदिया खुर्द में 08, होदड़िया में 15, बिलवावड़ी में 08, कवाणा में 02, नागझिरी में 12, वणी में 07, कोदलाखेड़ी में 11, कतरगांव में 07, बहेगांव में 05, सेजगांव में 01, कोगांवा में 12, पिपल्याबुुजुर्ग में 02, पालसूद में 01, भामपुरा में 06, बरलाय में 05, बंजारी में 07, बड़दिया सूर्ता में 06, बठोली में 07, बड़वाह विकासखण्ड की ग्राम पंचायत बावी में 03, मुखत्यारा में 03, झिगड़ी में 01, बरझर में 03, आक्या में 01, खमकी बारूल में 04, कोदबार बुर्जुग में 01, मेहन्दीखेड़ा में 01, सुलगांव में 13, धनपाड़ा में 01, कदवाल्या में 02, बावड़ीखेड़ा में 01, बफलगांव में 02, राहडकोट में 01, भो. सिपानी में 03, डालची में 03, जुलवान्या में 05, चितावद में 01, तमोलिया में 05, बडूद में 01, गवल में 01, सताजना में 02, मलगांव में 04, कोटल्याखेड़ी में 01, ढसगांव में 13, खुडगांव में 04, चित्रमोड़ में 03, खंगवाड़ा में 07, अंजरूद में 02 तथा कसरावद विकासखण्ड की ग्राम पंचायत जलखॉ में 02, डोलानी में 03, गोपालपुरा में 01, दुर्गापुर में 01, कोण्डापुरा में 03 एवं ग्राम पंचायत खेड़ीबुजुर्ग में 01 पंच का पद रिक्त है।