इंटर्नशिप संबंधित मार्गदर्शन दिया गया

बड़वानी।
शासकीय आदर्श महाविद्यालय बड़वानी में प्राचार्य डॉ बलराम बघेल के निर्देशन में स्वामी विवेकानंद करियर प्रकोष्ठ के अंतर्गत, डॉ दिनेश पाटीदार एवं अन्य प्राध्यापको द्वारा विद्यार्थियों को, परियोजना कार्य एवं इंटरशिप संबंधित मार्गदर्शन दिया गया। डॉ पाटीदार ने बताया कि प्रोजेक्ट कार्य या इंटर्नशिप विद्यार्थियों के व्यक्तित्व विकास में प्रमुख भूमिका निभाता है। डॉ रितेश भावसार ने पीपीटी के माध्यम से परियोजना प्रतिवेदन पर प्रकाश डाला, उन्होंने परियोजना एवं इंटर्नशिप के प्रतिवेदन को तैयार करने के लिए विभिन्न प्रारूप को समझाया। डॉ लक्ष्मी गोयल ने परियोजना प्रतिवेदन बनाने में भाषा एवं विषय से संबंधित जानकारी दी। डॉ स्मिता यादव ने परियोजना कार्य का उद्देश्य एवं भविष्य में संभावनाओं के बारे में विस्तार से बताया, डॉ धर्मेंद्र जाटव ने कार्यक्रम का आभार व्यक्त करते हुए विद्यार्थियों की सराहना की। कार्यक्रम में बीए, बीएससी के विद्यार्थियों के साथ डॉ डीएस चौहान, पंकज निंगवाल एवं चेतन पटेल उपस्थित थे।