हंसदास मठ पर 8 से 10 दिसम्बर तक निशुल्क योग शिविर का आयोजन

इंदौर,। चमेलीदेवी योग केन्द्र एवं बालाजी सेवार्थ विनोद अग्रवाल फाउंडेशन के तत्वावधान में एयरपोर्ट रोड, बड़ा गणपति स्थित हंसदास मठ पर 8 से 10 दिसम्बर तक प्रतिदिन सुबह 7 से 8.30 बजे तक योग टेम्पल के योगाचार्य मनोज गर्ग एवं उनकी सहयोगी पुणे की मेघा सिंह एवं तेजश्री द्वारा योग तथा जुम्बा का निशुल्क प्रशिक्षण दिया जाएगा।
संयोजक किशोर गोयल एवं राजेश बंसल ने बताया कि समाजसेवी विनोद अग्रवाल एवं प्रेमचंद गोयल की प्रेरणा से शहर में पहले से ही गीता भवन, दिव्य शक्तिपीठ, अन्नपूर्णा आश्रम, ईशकृपा गार्डन, बाबाश्री रिसोर्ट, द्वारकादास राखोड़ीवाला मांगलिक भवन, हरि पब्लिक स्कूल एवं ब्रिलियंट एकेडमी सहित शहर के विभिन्न क्षेत्रों में निशुल्क योग केन्द्र संचालित किए जा रहे हैं। अब 8 से 10 दिसम्बर तक एयरपोर्ट रोड स्थित हंसदास मठ पर महामंडलेश्वर स्वामी रामचरणदास महाराज एवं सहयोगी पं. पवन शर्मा के सानिध्य में महाराजा अग्रसेन युवा संगठन के सहयोग से निशुल्क मेगा योग शिविर का आयोजन किया जा रहा है। शिविर में भाग लेने वाले सभी साधकों को प्रतिदिन निशुल्क फ्रूट एवं ज्यूस भी दिए जाएंगे।